‘एडिटर्स गिल्ड’ ने निर्वाचन आयोग से चुनाव कवर कर रहे पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा

‘एडिटर्स गिल्ड’ ने निर्वाचन आयोग से चुनाव कवर कर रहे पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा

  •  
  • Publish Date - May 13, 2024 / 09:21 PM IST,
    Updated On - May 13, 2024 / 09:21 PM IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से राज्यों में कानून लागू करने वाली एजेंसियों को चुनावों को कवर करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश देने का आग्रह किया ताकि वे स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से अपने पेशेवर कर्तव्यों का पालन कर सकें।

गिल्ड ने आयोग से चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों और कर्मियों को सतर्क रहने का निर्देश देने और यह सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने का भी आग्रह किया कि पत्रकार इस सबसे महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक कवायद पर स्वतंत्र रूप से रिपोर्ट कर सकें।

गिल्ड ने कहा, ‘‘राजनीतिक दलों द्वारा सभाओं, रैलियों के दौरान पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की और उनके साथ मारपीट या हमले की कुछ खबरें हमारे संज्ञान में आई हैं।’’

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश