केनरा बैंक के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा समर्थकों की संपादित तस्वीर गलत दावे के साथ साझा की जा रही

केनरा बैंक के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा समर्थकों की संपादित तस्वीर गलत दावे के साथ साझा की जा रही

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 10:43 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 10:43 PM IST

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (पीटीआई फैक्ट चेक) कनाडा में पिछले साल सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारत और कनाडा के बीच जारी राजनयिक तनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कुछ लोग भाजपा के झंडे के साथ प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। तस्वीर में विरोध स्थल के पास एक दुकान पर केनरा बैंक का होर्डिंग दिख रहा है जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि भाजपा समर्थक केनरा बैंक को कनाडा का बैंक समझकर उसके सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने जांच की तो पाया कि वायरल तस्वीर वर्ष 2020 है और ऊटी में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की इस तस्वीर को डिजिटल तौर पर परिवर्तित कर पेश किया जा रहा है। इस तस्वीर का भारत-कनाडा विवाद से कोई संबंध नहीं है।

फेसबुक पर 20 अक्टूबर को एक यूजर ने संपादित फोटो को साझा करते हुए लिखा, ”अंधभक्तों का दिमाग देखिए केनरा बैंक को कनाडा बैंक समझ कर उसके सामने विरोध करने लगे।”

दावे की पुष्टि के लिए डेस्क ने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें मालाईमलार नामक वेबसाइट पर मूल तस्वीर मिली। 30 अगस्त 2020 को प्रकाशित इस खबर में कहा गया है कि प्रदर्शन की यह तस्वीर तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के ऊटी की है।

खबर में कहा गया है कि यह विरोध प्रदर्शन ऊटी में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ध्वजारोहण के लिए बनाए गए स्तंभ को नगर निगम द्वारा हटाए जाने के बाद किया गया। उस समय भाजपा समर्थकों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया था। मूल तस्वीर में केनरा बैंक का कोई उल्लेख नहीं था, बल्कि जिस जगह पर केनरा बैंक का होर्डिंग लगा दिखाया गया है, वहां पर एक शाओमी स्टोर नजर आ रहा है।

डेस्क ने वायरल तस्वीर और मूल तस्वीर की तुलना भी की, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि केनरा बैंक का होर्डिंग एडिटिंग टूल की मदद से अलग से जोड़ा गया है।

हमारी अब तक की जांच से यह साफ है कि वायरल तस्वीर संपादित है और इसे गलत दावे के साथ भारत-कनाडा विवाद के बीच सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, पिछले साल कनाडा में सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद नई दिल्ली और ओटावा के बीच संबंध काफी तनावपूर्ण हो गए हैं। पिछले सप्ताह कनाडा ने भारत सरकार की संलिप्तता के नये आरोप लगाये थे, जिसके बाद भारत ने कनाडा के छह राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था। भारत ने अपने उच्चायुक्त और पांच अन्य राजनयिकों को भी कनाडा से वापस बुला लिया था।

सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी दावे की सच्चाई या सत्यापन के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क के व्हाट्सएप नंबर +91-8130503759 से संपर्क करें।

(पीटीआई फैक्ट चेक)

साजन

पवनेश

पवनेश