ईडी 200 करोड़ की वसूली मामले में पूरक आरोपपत्र दाखिल करेगी

ईडी 200 करोड़ की वसूली मामले में पूरक आरोपपत्र दाखिल करेगी

  •  
  • Publish Date - April 5, 2023 / 08:48 PM IST,
    Updated On - April 5, 2023 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की एक अदालत को बताया है कि वह 200 करोड़ रुपये की कथित वसूली से जुड़े धन शोधन मामले में बृहस्पतिवार को पूरक आरोपपत्र दाखिल कर सकता है।

ईडी ने बुधवार को मामले में संक्षिप्त कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक के समक्ष यह बात कही।

इस मामले में सुकेश चंद्रशेखर और बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज आरोपी हैं। फर्नांडीज भी कार्यवाही के दौरान अदालत के समक्ष पेश हुईं, जो फिलहाल जमानत पर हैं।

मामले में आरोप तय करने को लेकर दलीलें सुन रही अदालत ने अगली सुनवाई 18 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध की है।

अदालत ने 15 नवंबर को फर्नांडीज को जमानत दे दी थी। हालांकि, इस मामले में उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश