Why is Kejriwal not leaving the post of CM?
मण्डला- कल मण्डला दौरे पर रहेंगे CM डॉ मोहन यादव
लोकसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की नामांकन रैली में होंगे शामिल
नर्मदा पूजन और रानी दुर्गावती प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद जनसभा को भी करेंगे सम्बोधित
कल दोपहर 12 बजे मण्डला पहुंचेंगे CM मोहन यादव और BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
पूर्व CM भूपेश बघेल ने EVM पर शंका जताते X में लिखा
ग्रामीण कहते हैं वोट कांग्रेस को दिए जीत BJP की हुई
EVM ना हो तो BJP 40 सीट भी नहीं जीतेगी
जवाब में छग BJP ने भूपेश बघेल को लिखा
आप जैसे निकम्मों के लिए EC आयुक्त ने शेर कहा था
अधूरी हसरतों का इल्जाम हम पर लगाना ठीक नहीं
वफा खुद से नहीं होती खता EVM की कहते हो
भूपेश बघेल के बयान पर जुर्माना लगाना चाहिए
बदायूँ डबल मर्डर केस पर एसएसपी बदायूँ आलोक प्रियदर्शी ने कहा, " जांच जारी है और आरोपी ने हमें जो तथ्य बताए हैं, उसकी जांच की जाएगी।.. जावेद (गिरफ्तार आरोपी) के अनुसार, दूसरा आरोपी - साजिद (हत्या करने के लिए) अकेला गया था... हम सभी कोणों से चीजों की जांच कर रहे हैं।... जावेद कह रहा है कि वह उन बच्चों को मारने के साजिद के इरादे से अनजान था लेकिन उसके हिंसक स्वभाव से अच्छी तरह वाकिफ था...''
मध्य प्रदेश: धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने धार भोजशाला मामले में ASI सर्वे पर बताया, "हाईकोर्ट के आदेश के पालन में ASI का पत्र हमें प्राप्त हुआ है। सर्वे के दौरान कैसी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करानी है, इस पर हमारी चर्चा होगी। पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाएगा। मुझे उम्मीद है कि जनता का हमें सहयोग मिलेगा।"
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "एमवीए (महा विकास अघाड़ी) में पूरी लड़ाई है। कोई किसी के साथ नहीं...इंडी गठबंधन पूरी तरह टूट चुकी है। महाराष्ट्र और इस देश की जनता उन्हें सबक सिखाएगी..."
अंबाला (हरियाणा): उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत के औरंगजेब वाले बयान पर हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा, "ये दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि आज राजनीति में ऐसे-ऐसे लोग हैं जिनको मर्यादा का बिल्कुल भी ख्याल नहीं है।"
दिल्ली: दिल्ली मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, " कोर्ट ने ईडी से पूछा कि आप किस आधार पर बार-बार समन भेज रहे हैं? आप (ईडी) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार क्यों करना चाहते हैं?.... न्यायाधीशों ने एजेंसी द्वारा लाए गए कागजात देखे और उसके बाद, उन्होंने आवेदन खारिज करने से इनकार कर दिया। उन्होंने आवेदन को होल्ड पर रख दिया। अंतरिम राहत आवेदन पर उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस भेजा और 22 अप्रैल की तारीख दी..."
करनाल: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "आज मैं पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के आवास पर गया। यहां से हमारा लक्ष्य हरियाणा की सभी 10 सीटों पर है। हम इसके लिए मजबूती से काम करेंगे और पीएम नरेंद्र मोदी के लिए सभी 10 सीटें जीतेंगे...''
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ट्वीट करते हुए लिखा: ''(भाजपा नेता) सी.टी. रवि द्वारा X पर पोस्ट के संबंध में चिक्कमगलूर डीईओ ने 20 मार्च को IPC की धारा 153 ए और आरपी अधिनियम की धारा 126 के तहत चिक्कमगलूर टाउन पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।"
भाजपा ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से करोड़ों रुपए का चंदा मिली...भाजपा एक तरह से चंदा लूट रही है कि जो हमें देगा चंदा उसे हम देंगे धंधा। यह भाजपा का नारा है....दूसरी तरफ कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर रहे हैं: कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा
राजनांदगांव और डोंगरगांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है। 11:30 बजे रायपुर से राजनांदगांव जिले के लिए रवाना होंगे। 12:10 में राजनांदगांव में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। 1:50 में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के डोंगरगांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में करेंगे शिरकत।
3:00 बजे सीएम साय कबीर मठ नादिया पहुंचेंगे। कबीर मठ में संत सम्मेलन में होंगे शामिल। शाम 5:15 बजे राजधानी रायपुर वापस लौटेंगे मुख्यमंत्री।
प्रवर्तन निदेशालय ने तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई में पूर्व अन्नाद्रमुक मंत्री सी विजयभास्कर के आवास पर छापेमारी की। ईडी ने सी विजयभास्कर के पिता की गाड़ी की तलाशी ली।
#WATCH प्रवर्तन निदेशालय ने तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई में पूर्व अन्नाद्रमुक मंत्री सी विजयभास्कर के आवास पर छापेमारी की।
ईडी ने सी विजयभास्कर के पिता की गाड़ी की तलाशी ली। pic.twitter.com/pqUitHvzzo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में देश की दिशा और दशा बदली है
इसलिए बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला चल पड़ा है
आज हर व्यक्ति को लगता है बीजेपी से जुड़ना चाहिए
यही वजह लोग स्वयं बीजेपी से जुड़कर पीएम का हाथ मजबूत कर रहे है
विष्णु देव सरकार ने 100 दिनों में अनेक काम किए
कम समय में कई मोदी की गारंटी को पूरा किया गया
रायपुर
भाजपा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम शुरू
लोकसभा चुनाव के शंखनाद के बाद भाजपा प्रवेश जारी
भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन दिला रहे है सदस्यता
उप मुख्यमंत्री अरुण साव भी है मौजूद
फिंगेश्वर राजघराने के देवेंद्र बहादुर के बेटे निलेंद्र बहादुर सिंह
पूर्व विधायक के बेटे राजेंद्र लूंकड सहित कई लोगों के किया भाजपा प्रवेश
भोपाल
कमलनाथ को छिंदवाड़ा से एक और बड़ा झटका
कमलनाथ के सबसे करीबी दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना भाजपा में शामिल
सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंचे अजय सक्सेना
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता
आज सुबह दीपक सक्सेना ने भी कांग्रेस के सभी पदों से दिया था इस्तीफा
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संकल्प पत्र समिति की बैठक शुरू
जनता से मिले सुझाव पर हुई चर्चा
बैठक में तय किए गए संकल्प पत्र के बिंदु
संकल्प पत्र समिति के संयोजक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने संकल्प पत्र का ड्राफ्ट सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा को सौंपा
जनता से सुझाव लेने के लिए 58 सुझाव गाड़ियां लोकसभा सीटों में भेजी थीं
हर विधानसभा में 1200 सुझाव पेटियां रखी गईं थीं
वाइस कॉल और नमो ऐप के जरिए जनता से सुझाव लिए
कठुआ: लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "इस निर्वाचन क्षेत्र में पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने दर्जनों परियोजनाएं लाई। बहुत से ऐसे भी कार्य हुए जो पिछली सरकारों ने रोक दिए थे... जनता ने मन बना लिया है कि इस बार प्रधानमंत्री मोदी को लोकसभा चुनाव में 400 पार कराना है।"
#WATCH कठुआ: लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "इस निर्वाचन क्षेत्र में पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने दर्जनों परियोजनाएं लाई। बहुत से ऐसे भी कार्य हुए जो पिछली सरकारों ने रोक दिए थे... जनता ने मन बना लिया है कि इस बार… pic.twitter.com/xOnukQ9fnK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
रायपुर- CM विष्णुदेव साय ने X जताया दुख
शॉपिंग मॉल हादसे में मासूम की मौत पर जताया दुख
दुर्घटनावश अबोध राजवीर की मृत्यु हृदयविदारक है
उस दुख को व्यक्त करने के लिये शब्द नहीं हो सकते
सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा उपकरणों की समुचित जांच के निर्देश दिए
शॉपिंग मॉल के तीसरे मंजिल से गिरकर हुई थी मौत
चंपावत: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत और लोहाघाट विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ 'कार्यकर्ता संवाद एवं होली मिलन कार्यक्रम' में हिस्सा लिया।
#WATCH चंपावत: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत और लोहाघाट विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ 'कार्यकर्ता संवाद एवं होली मिलन कार्यक्रम' में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/IsBKjaj2Ar
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई कहते हैं, "तमिलनाडु में, हमने सभी 39 सीटों पर गठबंधन वार्ता और सीट बंटवारे को पूरा कर लिया है। तमिलनाडु सभी 39 सीटों का योगदान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को देगा।"
#WATCH | Tamil Nadu BJP President K Annamalai says, "In Tamil Nadu, we have completed the allaince talks and the seat sharing on all 39 seats. Tamil Nadu will contribute all 39 seats to the National Democratic Alliance.." pic.twitter.com/JVP4EBz1JZ
— ANI (@ANI) March 21, 2024
जांजगीर-
कांग्रेस को एक और झटका
माटी कला बोर्ड की सदस्य पुनिता प्रजापति बीजेपी में शामिल
पुनिता प्रजापति ने समर्थकों के साथ BJP ज्वाइन किया
महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव और कमरीद गांव की सरपंच है पुनिता प्रजापति
2013 से पामगढ़ विस क्षेत्र में कांग्रेस में सक्रिय रही है पुनिता प्रजापति
डिप्टी सीएम विजय शर्मा और नितिन नबीन दिलाई BJP की सदस्यता
सीधी-
अजय प्रताप सिंह ने दाखिल किया नामांकन
निर्दलीय के रूप में भरा पर्चा
सीधी से निर्दलीय लोकसभा का लड़ रहे चुनाव
बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से चल रहे थे नाराज
19 मार्च को बीजेपी से दिया था इस्तीफा
विधानसभा और लोकसभा में क्षत्रिय वर्ग की उपेक्षा का लगाया था आरोप
सीधी का विकास रोकने का लगाया आरोप
बीजेपी को बताया था विचारधारा विहीन खोखली पार्टी
राजधानी रायपुर समेत कई जिलो में आईटी की दबिश..
रायपुर, राजनांदगाँव के ज़मीन और फाइनेंस कारोबारियो के ठिकानों पर छापेमारी..
जमीन कारोबारी चंद्र कुमार अग्रवाल उर्फ चुन्नू दाऊ के कटोरा तालाब समेत कई ठिकाने...
फ़ाइनेंस ब्रोकर प्रकाश लुनिया के देवेंद्र नगर समेत कई ठिकानों पर दबिश..
राजनांदगांव में फाइनेंस ब्रोकर संजय शर्मा
अमलीडीह, देवेंद्र नगर, कटोरा तालाब में रेड कार्रवाई..
सुंदरा कंस्ट्रक्शन के अमलीडीह स्थित ऑफिस...
आईटी के 17 अधिकारी रेड कार्रवाई में शामिल..
आईटी की दिल्ली और भोपाल यूनिट की टीम की कार्रवाई.....
कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की
Congress releases a list of candidates for elections to the Legislative Assembly of Arunachal Pradesh pic.twitter.com/mVZa3bh1nt
— ANI (@ANI) March 21, 2024
Today Live News & Updates 21st March 2024: प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूछताछ के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची: ईडी
#WATCH | Enforcement Directorate team reaches Delhi CM Arvind Kejriwal's residence for questioning: ED pic.twitter.com/kMiyVD6vhf
— ANI (@ANI) March 21, 2024
प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूछताछ के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची: ईडी pic.twitter.com/KazpdwEZgr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
Today Live News & Updates 21st March 2024: CEC बैठक पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतेन्द्र (जीतू) पटवारी ने कहा, “आज रात को या कल सुबह उम्मीदवारों की लिस्ट की घोषणा हो जाएगी।”
#WATCH CEC बैठक पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतेन्द्र (जीतू) पटवारी ने कहा, "आज रात को या कल सुबह उम्मीदवारों की लिस्ट की घोषणा हो जाएगी।" pic.twitter.com/iEvCcjxk6F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
Today Live News & Updates 21st March 2024: कूच बिहार (पश्चिम बंगाल)। केंद्रीय मंत्री और कूच बिहार निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल किया।
#WATCH कूच बिहार (पश्चिम बंगाल): केंद्रीय मंत्री और कूच बिहार निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/LP9JfF0SaN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के साथ साथ अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। जिसके लिए कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में 34 उम्मीदवारों के नाम शामिल है।
Congress releases a list of candidates for elections to the Legislative Assembly of Arunachal Pradesh pic.twitter.com/mVZa3bh1nt
— ANI (@ANI) March 21, 2024
मण्डला- कल मण्डला दौरे पर रहेंगे CM डॉ मोहन यादव
लोकसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की नामांकन रैली में होंगे शामिल
नर्मदा पूजन और रानी दुर्गावती प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद जनसभा को भी करेंगे सम्बोधित
कल दोपहर 12 बजे मण्डला पहुंचेंगे CM मोहन यादव और BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
पूर्व CM भूपेश बघेल ने EVM पर शंका जताते X में लिखा
ग्रामीण कहते हैं वोट कांग्रेस को दिए जीत BJP की हुई
EVM ना हो तो BJP 40 सीट भी नहीं जीतेगी
जवाब में छग BJP ने भूपेश बघेल को लिखा
आप जैसे निकम्मों के लिए EC आयुक्त ने शेर कहा था
अधूरी हसरतों का इल्जाम हम पर लगाना ठीक नहीं
वफा खुद से नहीं होती खता EVM की कहते हो
भूपेश बघेल के बयान पर जुर्माना लगाना चाहिए
बदायूँ डबल मर्डर केस पर एसएसपी बदायूँ आलोक प्रियदर्शी ने कहा, " जांच जारी है और आरोपी ने हमें जो तथ्य बताए हैं, उसकी जांच की जाएगी।.. जावेद (गिरफ्तार आरोपी) के अनुसार, दूसरा आरोपी - साजिद (हत्या करने के लिए) अकेला गया था... हम सभी कोणों से चीजों की जांच कर रहे हैं।... जावेद कह रहा है कि वह उन बच्चों को मारने के साजिद के इरादे से अनजान था लेकिन उसके हिंसक स्वभाव से अच्छी तरह वाकिफ था...''
मध्य प्रदेश: धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने धार भोजशाला मामले में ASI सर्वे पर बताया, "हाईकोर्ट के आदेश के पालन में ASI का पत्र हमें प्राप्त हुआ है। सर्वे के दौरान कैसी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करानी है, इस पर हमारी चर्चा होगी। पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाएगा। मुझे उम्मीद है कि जनता का हमें सहयोग मिलेगा।"
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "एमवीए (महा विकास अघाड़ी) में पूरी लड़ाई है। कोई किसी के साथ नहीं...इंडी गठबंधन पूरी तरह टूट चुकी है। महाराष्ट्र और इस देश की जनता उन्हें सबक सिखाएगी..."
अंबाला (हरियाणा): उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत के औरंगजेब वाले बयान पर हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा, "ये दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि आज राजनीति में ऐसे-ऐसे लोग हैं जिनको मर्यादा का बिल्कुल भी ख्याल नहीं है।"
दिल्ली: दिल्ली मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, " कोर्ट ने ईडी से पूछा कि आप किस आधार पर बार-बार समन भेज रहे हैं? आप (ईडी) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार क्यों करना चाहते हैं?.... न्यायाधीशों ने एजेंसी द्वारा लाए गए कागजात देखे और उसके बाद, उन्होंने आवेदन खारिज करने से इनकार कर दिया। उन्होंने आवेदन को होल्ड पर रख दिया। अंतरिम राहत आवेदन पर उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस भेजा और 22 अप्रैल की तारीख दी..."
करनाल: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "आज मैं पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के आवास पर गया। यहां से हमारा लक्ष्य हरियाणा की सभी 10 सीटों पर है। हम इसके लिए मजबूती से काम करेंगे और पीएम नरेंद्र मोदी के लिए सभी 10 सीटें जीतेंगे...''
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ट्वीट करते हुए लिखा: ''(भाजपा नेता) सी.टी. रवि द्वारा X पर पोस्ट के संबंध में चिक्कमगलूर डीईओ ने 20 मार्च को IPC की धारा 153 ए और आरपी अधिनियम की धारा 126 के तहत चिक्कमगलूर टाउन पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।"
भाजपा ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से करोड़ों रुपए का चंदा मिली...भाजपा एक तरह से चंदा लूट रही है कि जो हमें देगा चंदा उसे हम देंगे धंधा। यह भाजपा का नारा है....दूसरी तरफ कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर रहे हैं: कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा
राजनांदगांव और डोंगरगांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है। 11:30 बजे रायपुर से राजनांदगांव जिले के लिए रवाना होंगे। 12:10 में राजनांदगांव में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। 1:50 में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के डोंगरगांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में करेंगे शिरकत।
3:00 बजे सीएम साय कबीर मठ नादिया पहुंचेंगे। कबीर मठ में संत सम्मेलन में होंगे शामिल। शाम 5:15 बजे राजधानी रायपुर वापस लौटेंगे मुख्यमंत्री।
प्रवर्तन निदेशालय ने तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई में पूर्व अन्नाद्रमुक मंत्री सी विजयभास्कर के आवास पर छापेमारी की। ईडी ने सी विजयभास्कर के पिता की गाड़ी की तलाशी ली।
#WATCH प्रवर्तन निदेशालय ने तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई में पूर्व अन्नाद्रमुक मंत्री सी विजयभास्कर के आवास पर छापेमारी की।
ईडी ने सी विजयभास्कर के पिता की गाड़ी की तलाशी ली। pic.twitter.com/pqUitHvzzo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में देश की दिशा और दशा बदली है
इसलिए बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला चल पड़ा है
आज हर व्यक्ति को लगता है बीजेपी से जुड़ना चाहिए
यही वजह लोग स्वयं बीजेपी से जुड़कर पीएम का हाथ मजबूत कर रहे है
विष्णु देव सरकार ने 100 दिनों में अनेक काम किए
कम समय में कई मोदी की गारंटी को पूरा किया गया
रायपुर
भाजपा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम शुरू
लोकसभा चुनाव के शंखनाद के बाद भाजपा प्रवेश जारी
भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन दिला रहे है सदस्यता
उप मुख्यमंत्री अरुण साव भी है मौजूद
फिंगेश्वर राजघराने के देवेंद्र बहादुर के बेटे निलेंद्र बहादुर सिंह
पूर्व विधायक के बेटे राजेंद्र लूंकड सहित कई लोगों के किया भाजपा प्रवेश
भोपाल
कमलनाथ को छिंदवाड़ा से एक और बड़ा झटका
कमलनाथ के सबसे करीबी दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना भाजपा में शामिल
सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंचे अजय सक्सेना
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता
आज सुबह दीपक सक्सेना ने भी कांग्रेस के सभी पदों से दिया था इस्तीफा
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संकल्प पत्र समिति की बैठक शुरू
जनता से मिले सुझाव पर हुई चर्चा
बैठक में तय किए गए संकल्प पत्र के बिंदु
संकल्प पत्र समिति के संयोजक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने संकल्प पत्र का ड्राफ्ट सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा को सौंपा
जनता से सुझाव लेने के लिए 58 सुझाव गाड़ियां लोकसभा सीटों में भेजी थीं
हर विधानसभा में 1200 सुझाव पेटियां रखी गईं थीं
वाइस कॉल और नमो ऐप के जरिए जनता से सुझाव लिए
कठुआ: लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "इस निर्वाचन क्षेत्र में पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने दर्जनों परियोजनाएं लाई। बहुत से ऐसे भी कार्य हुए जो पिछली सरकारों ने रोक दिए थे... जनता ने मन बना लिया है कि इस बार प्रधानमंत्री मोदी को लोकसभा चुनाव में 400 पार कराना है।"
#WATCH कठुआ: लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "इस निर्वाचन क्षेत्र में पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने दर्जनों परियोजनाएं लाई। बहुत से ऐसे भी कार्य हुए जो पिछली सरकारों ने रोक दिए थे... जनता ने मन बना लिया है कि इस बार… pic.twitter.com/xOnukQ9fnK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
रायपुर- CM विष्णुदेव साय ने X जताया दुख
शॉपिंग मॉल हादसे में मासूम की मौत पर जताया दुख
दुर्घटनावश अबोध राजवीर की मृत्यु हृदयविदारक है
उस दुख को व्यक्त करने के लिये शब्द नहीं हो सकते
सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा उपकरणों की समुचित जांच के निर्देश दिए
शॉपिंग मॉल के तीसरे मंजिल से गिरकर हुई थी मौत
चंपावत: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत और लोहाघाट विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ 'कार्यकर्ता संवाद एवं होली मिलन कार्यक्रम' में हिस्सा लिया।
#WATCH चंपावत: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत और लोहाघाट विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ 'कार्यकर्ता संवाद एवं होली मिलन कार्यक्रम' में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/IsBKjaj2Ar
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई कहते हैं, "तमिलनाडु में, हमने सभी 39 सीटों पर गठबंधन वार्ता और सीट बंटवारे को पूरा कर लिया है। तमिलनाडु सभी 39 सीटों का योगदान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को देगा।"
#WATCH | Tamil Nadu BJP President K Annamalai says, "In Tamil Nadu, we have completed the allaince talks and the seat sharing on all 39 seats. Tamil Nadu will contribute all 39 seats to the National Democratic Alliance.." pic.twitter.com/JVP4EBz1JZ
— ANI (@ANI) March 21, 2024
जांजगीर-
कांग्रेस को एक और झटका
माटी कला बोर्ड की सदस्य पुनिता प्रजापति बीजेपी में शामिल
पुनिता प्रजापति ने समर्थकों के साथ BJP ज्वाइन किया
महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव और कमरीद गांव की सरपंच है पुनिता प्रजापति
2013 से पामगढ़ विस क्षेत्र में कांग्रेस में सक्रिय रही है पुनिता प्रजापति
डिप्टी सीएम विजय शर्मा और नितिन नबीन दिलाई BJP की सदस्यता
सीधी-
अजय प्रताप सिंह ने दाखिल किया नामांकन
निर्दलीय के रूप में भरा पर्चा
सीधी से निर्दलीय लोकसभा का लड़ रहे चुनाव
बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से चल रहे थे नाराज
19 मार्च को बीजेपी से दिया था इस्तीफा
विधानसभा और लोकसभा में क्षत्रिय वर्ग की उपेक्षा का लगाया था आरोप
सीधी का विकास रोकने का लगाया आरोप
बीजेपी को बताया था विचारधारा विहीन खोखली पार्टी
राजधानी रायपुर समेत कई जिलो में आईटी की दबिश..
रायपुर, राजनांदगाँव के ज़मीन और फाइनेंस कारोबारियो के ठिकानों पर छापेमारी..
जमीन कारोबारी चंद्र कुमार अग्रवाल उर्फ चुन्नू दाऊ के कटोरा तालाब समेत कई ठिकाने...
फ़ाइनेंस ब्रोकर प्रकाश लुनिया के देवेंद्र नगर समेत कई ठिकानों पर दबिश..
राजनांदगांव में फाइनेंस ब्रोकर संजय शर्मा
अमलीडीह, देवेंद्र नगर, कटोरा तालाब में रेड कार्रवाई..
सुंदरा कंस्ट्रक्शन के अमलीडीह स्थित ऑफिस...
आईटी के 17 अधिकारी रेड कार्रवाई में शामिल..
आईटी की दिल्ली और भोपाल यूनिट की टीम की कार्रवाई.....
कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की
Congress releases a list of candidates for elections to the Legislative Assembly of Arunachal Pradesh pic.twitter.com/mVZa3bh1nt
— ANI (@ANI) March 21, 2024