ईडी ने त्रिपुरा में छोपमारी के बाद 66 किलोग्राम गांजा जब्त किया

ईडी ने त्रिपुरा में छोपमारी के बाद 66 किलोग्राम गांजा जब्त किया

  •  
  • Publish Date - January 11, 2025 / 08:01 PM IST,
    Updated On - January 11, 2025 / 08:01 PM IST

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि इसने मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े धन शोधन मामले के तहत त्रिपुरा में तलाशी के बाद करीब 66 किलोग्राम गांजा जब्त किया है।

मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल अंतर-राज्यीय गिरोहों के खिलाफ राज्य में 10 जनवरी को छापेमारी की गई।

संघीय एजेंसी का धन शोधन मामला त्रिपुरा पुलिस द्वारा कामिनी देबबर्मा, बिशु त्रिपुरा, औप रंजन दास और अन्य लोगों के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में दर्ज कई प्राथमिकी से उपजा है।

ईडी ने एक बयान में कहा, ‘‘आरोपियों ने त्रिपुरा, असम, बिहार और देश के अन्य हिस्सों सहित विभिन्न राज्यों में मादक पदार्थों की तस्करी के लिए एक अंतर-राज्यीय नेटवर्क बना रखा था।’’

एजेंसी ने कहा कि उसने लगभग 66 किग्रा गांजा जब्त किया है। साथ ही वित्तीय रिकॉर्ड, बेनामी संपत्तियों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का विवरण भी जब्त किया गया है।

भाषा सुभाष धीरज

धीरज