ईडी ने तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वैथिलिंगम के परिसरों पर छापा मारा

ईडी ने तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वैथिलिंगम के परिसरों पर छापा मारा

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 05:44 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 05:44 PM IST

चेन्नई, 23 अक्टूबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन से संबंधित एक मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को विधायक आर. वैथिलिंगम एवं कुछ अन्य लोगों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वैथिलिंगम अन्नाद्रमुक सरकार के कार्यकाल में मंत्री रहे थे।

छापेमारी की ये कार्रवाई धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत चेन्नई और तंजावुर जिले के ओराथानाडु तालुका में स्थित वैथिलिंगम के आवास सहित राज्य के चार शहरों में की जा रही है।

तमिलनाडु विधानसभा में ओराथानाडु सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले 69 वर्षीय वैथिलिंगम के समर्थक उनके घर के बाहर आ जुटे, उस समय केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा छापेमारी की जा रही थी। सीआरपीएफ की सुरक्षा टीम भी ईडी अधिकारियों के साथ है।

ईडी की यह जांच 2011 से 2016 के बीच तमिलनाडु आवास विकास मंत्री के रूप में वैथिलिंगम के कार्यकाल के दौरान चेन्नई मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण के कार्यों के लिए मंजूरी देने में कथित लेन-देन से संबंधित है।

धन शोधन का यह मामला तमिलनाडु सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) द्वारा इस वर्ष वैथिलिंगम के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत पर आधारित है, जिसमें आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप लगाया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम के करीबी माने जाने वाले वैथिलिंगम को 2022 में मौजूदा पार्टी प्रमुख ए.के. पलानीस्वामी के बीच नेतृत्व के मुद्दे के दौरान पनीरसेल्वम के साथ अन्नाद्रमुक से निष्कासित कर दिया गया था।

भाषा शफीक नरेश

नरेश