ED Raids on MLA Kulwant Singh: नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में एक के बाद एक नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड हो रही है। आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के बाद अब विधायक कुलवंत सिंह ईडी के रडार में आ गए हैं, जिसके चलते आज जांच एजेंसी ने आप के विधायक कुलवंत सिंह के घर पर छापेमारी की है। मोहाली में स्थित उनके घर पर छापेमारी चल रही है। विधायक कुलवंत सिंह के घर और सेक्टर 82 स्थित ऑफिस पर ईडी की रेड पड़ी हैं। केंद्रीय सुरक्षा बलों को लेकर ईडी की टीम ने आज सुबह उनके घर पर छापा मारा है।
ED raids AAP MLA Kulwant Singh in connection with the liquor scam in Delhi and Punjab. Raids are underway at Mohali: Sources
— ANI (@ANI) October 31, 2023
ED Raids on MLA Kulwant Singh: जानकारी के मुताबिक विधायक कुलवंत सिंह के शराब कारोबार में हिस्सेदारी को लेकर छापा पड़ा हैं। इसके अलावा पिछले दिनों गवर्नर पंजाब ने सीएम पंजाब को लैटर लिख मोहाली में बनाए गए सेक्टरों को लेकर उसमें हुए नियमों की उल्लंघन का जिक्र था। एसएएस नगर के आप विधायक सिंह के परिसरों पर भी जांच एजेंसी के कर्मी मौजूद हैं। ईडी की कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है।