भुवनेश्वर, 18 दिसंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को धनशोधन मामले की जांच के तहत ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) की एक विधायक के दिवंगत भाई से जुड़े परिसरों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि बीजद विधायक प्रमिला मलिक के भाई दिवंगत खीरोद मलिक के मकान और कुछ अन्य परिसरों पर संबलपुर में छापेमारी की जा रही है।
विधायक की ओर से तत्काल इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
प्रमिला मलिक सात बार की विधायक हैं। वह ओडिशा विधानसभा में बिंझारपुर विधानसभा सीट (जाजपुर जिला) का प्रतिनिधित्व करती हैं। खीरोद की सितंबर में मृत्यु हो गई थी।
मलिक (61) पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सरकार में राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री थीं।
सूत्रों ने कहा कि धनशोधन मामले की जांच कथित तौर पर एक बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले से जुड़ी हुई है।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा