नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र में स्थित एक सहकारी बैंक के लाखों जमाकर्ताओं को 289 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिनके साथ कथित तौर पर धोखाधड़ी हुई थी। ईडी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह मामला पेन (रायगढ़ जिला) पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी से सामने आया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ‘पेण कोऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड’ के पदाधिकारियों ने तत्कालीन लेखा परीक्षकों के साथ आपराधिक षड्यंत्र रचा और पासबुक में जानबूझकर हेरफेर किया, जिससे ऋणदाता को 651.35 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
केंद्रीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि बैंक के दो लाख जमाकर्ता और 42,000 शेयरधारक थे, जिन्होंने अपनी मेहनत की कमाई खो दी।
ईडी ने कहा कि जांच में पता चला कि जालसाजी और धोखाधड़ी के अपराध से अर्जित आय को बाजार में ‘चेक डिस्काउंटर्स’ की सेवाओं का उपयोग करके उक्त बैंक में खोले गए फर्जी नकद क्रेडिट खातों के माध्यम से हस्तांतरित किया गया था।
भाषा
योगेश जोहेब
जोहेब