ईडी ने यूएई स्थित भुगतान प्रणाली से जुड़े साइबर धोखाधड़ी मामले में आरोपपत्र दायर किया
ईडी ने यूएई स्थित भुगतान प्रणाली से जुड़े साइबर धोखाधड़ी मामले में आरोपपत्र दायर किया
नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने साइबर धोखाधड़ी के एक मामले में नया आरोपपत्र दायर किया है जिसके जरिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित एक भुगतान मंच और उसके संचालकों ने भारत में लोगों से 300 करोड़ रुपये की ठगी की।
संघीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि पीवाईवाईपीएल के खिलाफ मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ पूरक अभियोजन शिकायत (आरोप पत्र) 28 मार्च को यहां विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष दायर की गई थी और अदालत ने दो अप्रैल को इसका संज्ञान लिया।
पीवाईवाईपीएल यूएई-आधारित एक वित्तीय प्रौद्योगिकी-संचालित भुगतान मंच है और यह निवेश धोखाधड़ी, अवैध सट्टेबाजी, अंशकालिक नौकरी धोखाधड़ी आदि जैसे ‘‘साइबर अपराधों’’ में लिप्त है।
ईडी ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें चार्टर्ड अकाउंटेंट अजय और विपिन यादव, जितेंद्र कासवान और अल्लादी राजासाई (जो दुबई से काम करते हैं) नामक दो क्रिप्टो ‘‘व्यापारी’’ तथा राजस्थान के जोधपुर से चार अन्य (राकेश करवा, छोटू सिंह गुर्जर, मोहित सिंह और कुलदीप सिंह) शामिल हैं।
एजेंसी के अनुसार, ये लोग देश भर में फैले इस ‘‘बड़े पैमाने’’ वाले साइबर-धोखाधड़ी अभियान में ‘‘संलिप्त’’ थे, जिसमें सैकड़ों लोगों के साथ ‘‘ठगी’’ की गई।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



