ईडी ने कर्नाटक के एमयूडीए कार्यालय में लगातार दूसरे दिन भी छापेमारी जारी रखी

ईडी ने कर्नाटक के एमयूडीए कार्यालय में लगातार दूसरे दिन भी छापेमारी जारी रखी

  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 03:31 PM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 03:31 PM IST

मैसूरु (कर्नाटक), 19 अक्टूबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की पत्नी बी.एम. पार्वती को 14 भूखंडों के आवंटन में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में शनिवार को लगातार दूसरे दिन मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) कार्यालय में छापेमारी जारी रखी।

अधिकारियों ने बाहरी लोगों को एमयूडीए कार्यालय के परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया।

ईडी के अधिकारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के साथ मैसूरु स्थित एमयूडीए कार्यालय, इसके तहसील कार्यालय और मामले के एक आरोपी देवराजू के बेंगलुरु के केंगेरी स्थित परिसर पर शुक्रवार सुबह से छापेमारी कर रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि एजेंसी द्वारा भूमि अधिग्रहण और आवंटन नीतियों के बारे में तीन दर्जन से अधिक प्रश्नों के उत्तर मांगने के लिए एमयूडीए को कई पत्र भेजे जाने के बाद तलाशी शुरू की गई है, क्योंकि उसे कोई ‘संतोषजनक’ जवाब नहीं मिला था।

ईडी ने इस मामले में लोकायुक्त की प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री और अन्य के खिलाफ 30 सितंबर को प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की थी, जो पुलिस की प्राथमिकी के समान होती है।

मुख्यमंत्री के खिलाफ मैसूर के प्रमुख स्थान पर एमयूडीए द्वारा उनकी पत्नी बी. एम पार्वती को 14 भूखंडों के आवंटन में अनियमितता का आरोप है।

भाषा

प्रीति सुरेश

सुरेश