ईडी ने राजस्थान के पूर्व विधायक के खिलाफ धन शोधन मामले में छापेमारी की

ईडी ने राजस्थान के पूर्व विधायक के खिलाफ धन शोधन मामले में छापेमारी की

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 11:46 AM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 11:46 AM IST

जयपुर, 24 जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान में स्कूलों के लिए खेल के सामान की आपूर्ति से संबंधित निधियों में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में एक पूर्व विधायक के कई परिसरों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मामले में बहरोड़ (राजस्थान) के पूर्व निर्दलीय विधायक बलजीत सिंह के खिलाफ जयपुर और दौसा और हरियाणा के रेवाड़ी में कुल नौ स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं।

पूर्व विधायक से तुरंत संपर्क नहीं किया जा सका।

अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत की जा रही है और मामला स्कूलों को खेल उपकरण की आपूर्ति की आड़ में विधायक निधि के कथित गबन से संबंधित है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा