ईडी ने धनशोधन मामले में वाईएसआरसीपी के पूर्व सांसद के खिलाफ छापे मारे

ईडी ने धनशोधन मामले में वाईएसआरसीपी के पूर्व सांसद के खिलाफ छापे मारे

  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 12:50 PM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 12:50 PM IST

हैदराबाद, 19 अक्टूबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन की जांच के सिलसिले में शनिवार को आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद और तेलुगु फिल्म निर्माता एम. वी. वी. सत्यनारायण तथा कुछ अन्य के परिसरों पर छापे मारे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी के अधिकारी विशाखापत्तनम समेत कम से कम पांच स्थानों पर छापे मार रहे हैं।

धनशोधन का यह मामला सरकारी जमीन पर कथित तौर पर कब्जा जमाने से जुड़े एक मामले में सत्यनारायण तथा अन्य के खिलाफ दर्ज राज्य पुलिस की एक प्राथमिकी से उत्पन्न हुआ है।

सत्यनारायण ने वाईएसआरसीपी की टिकट पर विशाखापत्तनम सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे। उन्होंने कई तेलुगु फिल्मों का निर्माण किया है।

भाषा गोला सुरेश

सुरेश