नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में तमिलनाडु की मंत्री अनिता आर. राधाकृष्णन की 1.26 करोड़ रुपये की नयी संपत्ति कुर्क की हैं।
संघीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि तुत्तुकुडी, मदुरै और चेन्नई में स्थित इन अचल संपत्तियों को कुर्क करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अनंतिम आदेश जारी किया गया है।
मंत्री से प्रतिक्रिया के लिए संपर्क नहीं हो पाया। इससे पहले, एजेंसी ने 2022 में मंत्री की लगभग एक करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी।
राधाकृष्णन (73) तुत्तुकुडी की तिरुचेंदूर विधानसभा सीट से द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) की विधायक और मत्स्य पालन एवं पशुपालन मंत्री हैं।
धन शोधन का यह मामला तमिलनाडु सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) द्वारा राधाकृष्णन के खिलाफ ‘‘उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने’’ के आरोप में दर्ज प्राथमिकी से जुड़ा है।
भाषा जोहेब धीरज
धीरज