ईडी ने प्रतिबंधित पीएफआई के तीन सदस्यों को धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया

ईडी ने प्रतिबंधित पीएफआई के तीन सदस्यों को धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - March 30, 2024 / 02:49 PM IST,
    Updated On - March 30, 2024 / 02:49 PM IST

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के तीन कथित सदस्यों को धन शोधन के आरोपों पर गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि अब्दुल खादर पुत्तूर, अनशद बदरुद्दीन और फिरोज के. पीएफआई के लिए शारीरिक प्रशिक्षु के तौर पर काम कर रहे थे। सूत्रों ने बताया कि तीनों को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को यहां एक विशेष अदालत में पेश किया गया।

एजेंसी ने तीनों पर पीएफआई कैडर को हथियारों का प्रशिक्षण देने और इसके लिए प्रतिबंधित संगठन से धनराशि लेने का आरोप लगाया है।

पीएफआई को आतंकवादी गतिविधियों से कथित संबंधों को लेकर सितंबर 2022 में केंद्र सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया था।

पीएफआई की स्थापना केरल में 2006 में की गयी थी। इसका मुख्यालय दिल्ली में था।

भाषा गोला अमित

अमित