ईडी ने अमेरिकी महिला से 3.3 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया

ईडी ने अमेरिकी महिला से 3.3 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - July 23, 2024 / 08:40 PM IST,
    Updated On - July 23, 2024 / 08:40 PM IST

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक अमेरिकी महिला के साथ की गई 3.3 करोड़ रुपये की साइबर ठगी के सिलसिले में दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि दिलशाद गार्डन में रहने वाले लक्ष्य विज (33) को संघीय जांच एजेंसी ने सोमवार रात धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया।

विज को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 28 जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।

सूत्रों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जांच साइबर धोखाधड़ी के एक मामले में की जा रही है जो अमेरिकी महिला लिसा रोथ के साथ कथित ठगी से संबद्ध है।

धन शोधन का यह मामला जुलाई 2023 में दर्ज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी से उपजा है।

सीबीआई की प्राथमिकी के अनुसार, रोथ का लैपटॉप कथित तौर पर हैक कर लिया गया और उसकी स्क्रीन पर एक नंबर दिखा। जब उन्होंने उस नंबर पर कॉल किया तो एक व्यक्ति ने खुद को माइक्रोसॉफ्ट का एजेंट बताकर उनसे बात की और उनसे उनके बैंक खाते से चार लाख अमेरिकी डॉलर (3.3 करोड़ रुपये से अधिक) के निवेश को क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट में अंतरित करने के लिए कहा।

ईडी के अनुसार, जब रोथ ने कुछ दिनों बाद अपने क्रिप्टो खाते को ‘लॉग इन’ किया तो देखा कि वह खाली था। इसके बाद उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई जिन्होंने मामले का विवरण भारतीय अधिकारियों के साथ साझा किया और सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की।

ईडी ने पिछले साल दिसंबर में धन शोधन का मामला दर्ज किया और कहा कि विज और एक अन्य व्यक्ति इस मामले में षडयंत्रकारी हैं।

भाषा

खारी सुभाष

सुभाष