नई दिल्लीः ED arrested Arvind Kejriwal प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी की टीम ने सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली स्थित उनके आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों मौजूद है। इसके साथ ही जवानों की भी तैनाती गई है। इससे पहले ईडी की टीम ने गुरुवार देर शाम अरविंद केजरीवाल के घर दबिश दी थी। केजरीवाल का मोबाइल फोन जब्त कर लिया था, जिसके बाद पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई।
Read More : ED arrested Arvind Kejriwal : ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार, घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात
इससे पहले अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा था। गुरुवार को कोर्ट ने गिरफ्तारी से राहत वाली उनकी याचिका को खारिज कर दिया है दरअसल, कथित शराब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीएम केजरीवाल को अब तक 9 समन भेजा था। पहला समन 2 नवंबर-2023 को दूसरा समन 21 दिसंबर, तीसरा 3 जनवरी को दिया गया था। वहीं चौथा समन 17 जनवरी, पांचवा समन 2 फरवरी, छठवां समन 22 फरवरी, सातवां समन 26 फरवरी, आठवां समन 27 फरवरी को दिया गया था। हलांकि केजरीवाल सभी समन को अवैध बताते हुए पूछताछ में कभी नहीं शामिल हुए। गुरुवार को उन्हें नौवें समन के तहत ईडी के सामने पेश होना था।
वहीं अब उनके गिरफ्तारी को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर भी शुरू हो गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा कि चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है। राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को। अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए – यही लोकतंत्र होता है। मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मक़सद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमज़ोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के ख़िलाफ़ है। देश के विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज़ कर दिये गये हैं, तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ED, CBI, IT का दिन रात दबाव है, एक मुख्यमंत्री जेल में डलवा दिये गये हैं, अब दूसरे मुख्यमंत्री को भी जेल ले जाने की तैयारी हो रही है। ऐसा शर्मनाक दृश्य भारत के स्वतंत्र इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है।
Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal arrested by the Enforcement Directorate (ED) in Excise policy case: Sources pic.twitter.com/LaSlephh0v
— ANI (@ANI) March 21, 2024