ईडी की कार्रवाई अमित शाह को बचाने से जुड़े मोदी सरकार के प्रयास को दर्शाती है: सुरजेवाला

ईडी की कार्रवाई अमित शाह को बचाने से जुड़े मोदी सरकार के प्रयास को दर्शाती है: सुरजेवाला

  •  
  • Publish Date - January 17, 2025 / 11:33 PM IST,
    Updated On - January 17, 2025 / 11:33 PM IST

बेलगावी (कर्नाटक), 17 जनवरी (भाषा) कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) आवंटन घोटाले से संबंधित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विज्ञप्ति को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बचाने के लिए भाजपा सरकार की ध्यान भटकाने की रणनीति करार दिया।

ईडी ने शुक्रवार को कहा कि उसने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) से जुड़े धनशोधन मामले में लगभग 300 करोड़ रुपये मूल्य की 140 से अधिक अचल संपत्तियां कुर्क की हैं।

इस मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और अन्य भी शामिल हैं।

सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बेलगावी में ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान’ कार्यक्रम से निकलने वाला जोरदार संदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा लेने के लिए मजबूर करेगा, जिन्होंने भारतीय संविधान के निर्माता बी. आर. आंबेडकर का अपमान किया है।’’

कांग्रेस आरोप लगा रही है कि अमित शाह ने हाल में राज्यसभा में चर्चा के दौरान आंबेडकर का अपमान किया।

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘मोदी सरकार बेलगावी में हो रहे कार्यक्रम से डरी हुई है और वह ईडी की छापेमारी का नाटक कर रही है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि ये ‘छापे’ भाजपा सरकार के उस डर का प्रतीक हैं जो देश में शाह द्वारा आंबेडकर के अपमान के खिलाफ बनाए गए माहौल से पैदा हुआ है।

भाषा देवेंद्र जोहेब

जोहेब