Professor Paul Romer on PM Modi: न्यूयॉर्क। अमेरिका दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज न्यूयॉर्क में ट्विटर और टेस्ला जैसी दिग्गज कंपनियों के प्रमुख एलन मस्क से मुलाकात की। इस मौके पर पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में एलन मस्क, लेखक रॉबर्ट थुरमन, और प्रोफेसर पॉल रोमर समेत कई हस्तियों से मुलाकात कर टेस्ला से लेकर ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में निवेश पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने दिल खोलकर उनकी तारीफ की।
न्यूयॉर्क में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद प्रोफेसर पॉल रोमर ने कहा कि यह एक शानदार बैठक थी। हमने सफल शहरी विकास के महत्व के बारे में बात की। वह इन मुद्दों को अच्छी तरह समझते हैं। पीएम ने इसे बहुत अच्छी तरह से व्यक्त किया है कि शहरीकरण कोई समस्या नहीं है। यह एक अवसर है। मैं इसे एक नारे के रूप में लेता हूं।
#WATCH यह एक शानदार मुलाकात थी। हमने शहरी विकास के महत्व के बारे में बात की। वे इन मुद्दों को अच्छी तरह समझते हैं। प्रधानमंत्री ने इसे बहुत अच्छी तरह से व्यक्त किया कि शहरीकरण कोई समस्या नहीं है। यह एक अवसर है। भारत आधार(Aadhaar) जैसी पहल से प्रमाणीकरण के मोर्चे पर दुनिया को… pic.twitter.com/BpjpWXEro7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2023
Professor Paul Romer on PM Modi: मीडिया से बातचीत में मस्क ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी का फैन हूं।’ उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में भारत के पास अधिक संभावनाएं हैं। इसलिए मैं भारत के भविष्य को लेकर अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं। मस्क ने ये भी बताया कि वे अगले साल भारत का दौरा करेंगे।
असम में कोयला खदान में फंसे एक और खनिक का…
1 hour agoकेरल पुलिस ने किशोरी से बलात्कार के आरोप में छह…
2 hours ago