Professor Paul Romer on PM Modi

अर्थशास्त्री और नीति उद्यमी प्रोफेसर पॉल रोमर ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, कहा- शहरी विकास के मुद्दों को पीएम अच्छी तरह समझते हैं…

Professor Paul Romer on PM Modi आज न्यूयॉर्क में ट्विटर और टेस्ला जैसी दिग्गज कंपनियों के प्रमुख एलन मस्क से मुलाकात की।

Edited By :  
Modified Date: June 21, 2023 / 08:52 AM IST
,
Published Date: June 21, 2023 8:45 am IST

Professor Paul Romer on PM Modi: न्यूयॉर्क। अमेरिका दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज न्यूयॉर्क में ट्विटर और टेस्ला जैसी दिग्गज कंपनियों के प्रमुख एलन मस्क से मुलाकात की। इस मौके पर पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में एलन मस्क, लेखक रॉबर्ट थुरमन, और प्रोफेसर पॉल रोमर समेत कई हस्तियों से मुलाकात कर टेस्ला से लेकर ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में निवेश पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने दिल खोलकर उनकी तारीफ की।

Read more: मोदी-मोदी’ के नारों से गूंजा न्यूयॉर्क शहर, PM मोदी ने Elon Musk से मुलाकात कर ऊर्जा से आध्यात्मिकता तक कई मुद्दों पर की चर्चा

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले प्रोफेसर पॉल रोमर

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद प्रोफेसर पॉल रोमर ने कहा कि यह एक शानदार बैठक थी। हमने सफल शहरी विकास के महत्व के बारे में बात की। वह इन मुद्दों को अच्छी तरह समझते हैं। पीएम ने इसे बहुत अच्छी तरह से व्यक्त किया है कि शहरीकरण कोई समस्या नहीं है। यह एक अवसर है। मैं इसे एक नारे के रूप में लेता हूं।

Read more: अमेरिकी खगोलशास्त्री नील डिग्रासे टायसन ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, कहा – भारत जो हासिल कर सकता है उसकी कोई सीमा नहीं 

अगले साल भारत आएंगे मस्क

Professor Paul Romer on PM Modi: मीडिया से बातचीत में मस्क ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी का फैन हूं।’ उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में भारत के पास अधिक संभावनाएं हैं। इसलिए मैं भारत के भविष्य को लेकर अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं। मस्क ने ये भी बताया कि वे अगले साल भारत का दौरा करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers