ECI recommends cap on cash donations to political parties

ECI recommends cap on cash donations: अब इससे ज्यादा चंदा नहीं बटोर पाएंगी रानीतिक पार्टियां, चुनाव में अंधाधुंध खर्च पर लगेगी लगाम, निर्वाचन आयोग ने की सिफारिश

अब इससे ज्यादा चंदा नहीं बटोर पाएंगी रानीतिक पार्टियां! ECI recommends cap on cash donations to political parties

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: September 20, 2022 9:39 am IST

नयी दिल्ली: ECI recommends cap on cash donations निर्वाचन आयोग ने प्रस्ताव दिया है कि राजनीतिक दलों के लिए एक बार में मिलने वाले नकद चंदे की अधिकतम सीमा 20 हजार रुपये से घटाकर दो हजार रुपये की जाए तथा कुल चंदे में नकद की सीमा अधिकतम 20 प्रतिशत या 20 करोड़ रुपये तक सीमित की जाए ताकि चुनावी चंदे को कालेधन से मुक्त किया जा सके। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Read More: ‘खेती जुआ बन गई है पीएम साहब…’ किसान ने सुसाइड नोट में जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा दुख भरा संदेश 

ECI recommends cap on cash donations सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने केंद्रीय विधि मंत्री किरेन रीजीजू को पत्र लिखकर जन प्रतिनिधित्व कानून में कुछ संशोधन की अनुशंसा की है। उन्होंने कहा कि आयोग की सिफारिशों का मकसद राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे की व्यवस्था में सुधार एवं पारदर्शिता लाना है। आयोग की ओर से यह कदम उस वक्त उठाया गया है जब हाल ही में उसने 284 ऐसे दलों को पंजीकृत सूची से हटा दिया था जो नियमों की अनुपालना नहीं कर रहे थे। आयकर विभाग ने हाल ही में कर चोरी के आरोप में ऐसी कई राजनीतिक इकाइयों के ठिकानों पर छापे भी मारे थे।

Read More: लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 की आज पहली किस्त होगी जारी, 1500 लाड़लियों को देंगे चेक , जानें क्या है इस योजना का उद्देश्य 

सूत्रों का कहना है कि निर्वाचन आयोग ने इसकी पैरवी की है कि राजनीतिक दलों को एक बार में मिलने वाले नकद चंदे की अधिकतम सीमा को 20 हजार रुपये से घटाकर दो हजार रुपये किया जाए। मौजूदा नियमों के अनुसार, राजनीतिक दलों को 20 हजार रुपये से ऊपर वाले सभी चंदों का खुलासा करना होता है और आयोग के समक्ष इस बारे में रिपोर्ट देनी होती है।

Read More: यहां सेना के हेलीकॉप्टरों ने किया स्कूल और गांव पर हमला, सात बच्चों समेत 13 लोगों की मौत

सूत्रों ने कहा कि अगर आयोग के इस प्रस्ताव को विधि मंत्रालय की स्वीकृति मिल जाती है तो 2000 रुपये से अधिक सभी चंदों के बारे में राजनीतिक दलों को जानकारी देनी होगी जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी। आयोग ने यह सिफारिश भी की है कि किसी भी राजनीतिक दल को मिले कुल चंदे में नकद अधिकतम 20 प्रतिशत या 20 करोड़ रुपये होना चाहिए। निर्वाचन आयोग यह भी चाहता है कि चुनावों के दौरान उम्मीदवार चुनाव के लिए अलग से बैंक खात खोलें तथा सारा लेनदेन इसी खाते से हो तथा चुनावी खर्च के ब्यौरे में इसकी जानकारी भी दी जाए।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक