नई दिल्लीः EC bans Randeep Surjewala for 48 hours देश में लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। दो दिन बाद पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। इससे पहले राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। कई नेता विवादित बयान भी दे रहे हैं। शिकायत के बाद इन लोगों पर कार्रवाई भी हो रही है। इसी बीच ऐसे ही एक विवादित बयान देने वाले कांग्रेस नेता रणदीप सुरेजवाला पर बड़ी कार्रवाई हुई है।
EC bans Randeep Surjewala for 48 hours आयोग ने आज शाम 6 बजे से अगले 48 घंटे तक सुरजेवाला के रैली और जनसभा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस दौरान वह सार्वजनिक बैठकें, रोड शो, इंटरव्यू और मीडिया में सार्वजनिक बयान नहीं दे सकेंगे। आयोग ने यह कार्रवाई हेमा मालिनी पर अनुचित टिप्पणी के मामले को लेकर की है।
Read More : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद 12 शव 5 AK 47 हथियार बरामद, टॉप नक्सली कमांडर शंकर राव ढेर
दरअसल, सुरजेवाला ने चुनावी जनसभा के दौरान मथुरा से भाजपा प्रत्याशी और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी हेमा मालिनी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। चुनाव आयोग ने पार्टी नेताओं से महिलाओं के प्रति सम्मानजनक सार्वजनिक चर्चा सुनिश्चित करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कार्रवाई की मांग की थी।