Eating at wedding proved to be expensive, so many people lost their breath in no time

Food Poisoning: शादी में दावत खाना पड़ा महंगा, देखते ही देखते थम गई इतने लोगों की सांसें, कई लोग लड़ रहे हैं जिंदगी और मौत से जंग

शादी में दावत खाना पड़ा महंगा, देखते ही देखते थम गई इतने लोगों की सांसें, Eating at wedding proved to be expensive, so many people lost their breath in no time

Edited By :  
Modified Date: August 3, 2024 / 07:13 AM IST
,
Published Date: August 3, 2024 7:13 am IST

जम्मूः Eating at wedding proved to be expensive जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक शादी समारोह में कथित तौर पर विषाक्त भोजन के कारण दो बच्चों की मौत हो गई और 15 अन्य बीमार पड़ गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल उधमपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजीव शर्मा ने कहा, ‘‘बच्चों में अत्यधिक उल्टी और दस्त के लक्षण थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’

Read More : International Conference of Agricultural Economists: PM मोदी आज कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, 65 साल बाद भारत में हो रहा आयोजन 

Eating at wedding proved to be expensive डॉ. शर्मा ने कहा, ‘‘वे गोरधी इलाके में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे जिससे विषाक्त भोजन होने का संकेत मिलता है।’ अस्पताल में 15 बच्चों को भर्ती कराया गया जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जम्मू के जीएमसी अस्पताल में रेफर किया गया।

Read More : Aaj Ka Rashifal : आज इन राशि वालों को होने वाला है जबरदस्त लाभ, इस वस्तु के दान से मिलेगी सफलता, होगी पैसों की बंपर बारिश

डॉ. शर्मा ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से अस्पताल पहुंचने पर दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया।’’ समान लक्षण वाले और भी बच्चों को जम्मू के अस्पतालों में स्थानांतरित किया जा रहा है, जबकि अन्य का उधमपुर के जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers