Earthquake in Uttar Pradesh and Madhya Pradesh: उत्तर प्रदेश/ भोपाल। यूपी के दिल्ली एनसीआर, बिजनौरसहित कई जिलों में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। काफ़ी देर तक भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों में अफरातफरी मच गई। अचानक आए भूकंप से लोग घरों से बाहर निकले। बिजनौर में एक मिनट के अंदर 2 बार लगातार भूकंप के झटके लगे। बिजनौर में 11:35 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.4 रही। वहीं, नेपाल भूकंप का केंद्र स्थल रहा।
बुलंदशहर में भूकंप के तेज झटके काफ़ी देर तक महसूस किये गए। गोरखपुर में भी अचानक आए भूकंप से अफरा तफरी मच गई। भूकंप आने से लोग घरों से बाहर निकलने लगे। वहीं, मध्यप्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और सतना में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। शुक्रवार देर रात करीब 11:30 बजे महसूस भूकंप के झटके किए गए। इसके बाद घरों में आराम कर रहे लोग घरों से बाहर निकले।
भोपाल के अशोका गार्डन, गोविंदपुरा, बाग उमराव दुल्हा में लोगों ने झटके महसूस किए। जबलपुर में भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। आगर-मालवा जिले के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं, मुरैना में भी धरती में कंपन महसूस किया गया।
अकाली दल में व्यापक बदलाव की तैयारी
50 mins ago