मिजोरम । नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने सोमवार को मिजोरम के चम्फाई में रिक्टर पैमाने पर 4.7 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए। एनसीएस के मुताबिक, चम्फाई में भूकंप सुबह 6:16 बजे आया।NCS ने ट्वीट किया, “भूकंप की तीव्रता: 4.7, 10-04-2023, 06:16:40 IST, अक्षांश: 23.16 और लंबी: 94.78, गहराई: 10 किमी, स्थान: 151km ESE चम्फाई, मिजोरम, भारत में हुआ।”
यह भी पढ़े : आज राजधानी में होगा आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का जलाएगी पुतला
इससे पहले सोमवार को तड़के निकोबार द्वीप के कैंपबेल बे में 32 किमी की गहराई पर रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था। एनसीएस ने कहा कि निकोबार द्वीप में तड़के करीब 2.26 बजे भूकंप आया।
यह भी पढ़े : भारत जोड़ो की तर्ज पर कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा, जानें कहां से कहां तक निकलेगी ये पदयात्रा
मनमोहन एक झलक
39 mins ago