गुजरात में तलाला के समीप चार से कम तीव्रता का आया भूकंप

गुजरात में तलाला के समीप चार से कम तीव्रता का आया भूकंप

  •  
  • Publish Date - May 8, 2024 / 05:46 PM IST,
    Updated On - May 8, 2024 / 05:46 PM IST

अहमदाबाद, आठ मई (भाषा) गुजरात में गिर सोमनाथ जिले के तलाला में बुधवार दोपहर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया।

भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि उसके शीघ्र बाद 3.4 तीव्रता का भी भूकंप आया।

आईएसआर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि तीन बजकर 14 मिनट पर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में तलाला से करीब 13 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तरपूर्व में था।

उसने बताया कि तीन बजकर 18 मिनट पर भी फिर 3.4 तीव्रता का भूकंप का झटका आया जिसका केंद्र तलाला से करीब 12 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तरपूर्व में था।

जिला प्रशासन ने बताया कि भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

गुजरात में 26 जनवरी, 2001 में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केंद्र कच्छ था। यह पिछली दो सदियों में भारत में तीसरा सबसे बड़ा एवं दूसरा सबसे विध्वंसक भूकंप था। उसमें जिले में बड़ी संख्या में शहर एवं गांव तबाह हो गये थे तथा 13800 लोगों की जान चली गयी थी एवं 1.67 लाख लोग घायल हो गये थे।

भाषा

राजकुमार माधव

माधव