Earthquake In Uttarakhand : प्रदेश के इस जिले में आया भूकंप, घर छोड़कर बाहर निकले लोग, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Earthquake In Uttarakhand : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6

  •  
  • Publish Date - April 12, 2024 / 05:49 PM IST,
    Updated On - April 12, 2024 / 05:50 PM IST

देहरादून : Earthquake In Uttarakhand : उत्तराखंड से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पिथौरागढ़ जिले में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर आया और इसका केंद्र पिथौरागढ़ से 5 किलोमीटर की गहराई में था।

Earthquake In Uttarakhand : भूकंप के झटकों से लोग घरों से बाहर निकल आए और कुछ देर तक दहशत का माहौल बना रहा। हालांकि, अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पिथौरागढ़ जिला भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र में आता है। इससे पहले भी यहां कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।