Earthquake in Ladakh: भूकंप के जोरदार झटके से कांपी यहां की धरती, रिक्टर स्केल पर रही इतनी तीव्रता

Earthquake in Ladakh: भूकंप के जोरदार झटके से कांपी यहां की धरती, रिक्टर स्केल पर रही इतनी तीव्रता 4.4 magnitude earthquake hits Ladakh

  •  
  • Publish Date - July 3, 2024 / 01:27 PM IST,
    Updated On - July 3, 2024 / 01:28 PM IST

Earthquake in Ladakh: लेह/जम्मू। लद्दाख में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण जान-माल का नुकसान होने की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है।

Read More: MP Budget 2024 : मोहन सरकार का पहला बजट पेश, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों के लिए किया 4 हजार करोड़ का प्रावधान 

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप सुबह आठ बजकर 12 बजे मिनट पर आया और इसका केंद्र 15 किलोमीटर की गहराई में था। एक दिन पहले शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप दोपहर 3 बजकर 39 मिनट पर आया। वहीं, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 आंकी गई थी। हालांकी भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान होने की सूचनी नहीं थी।

Read More: MP Budget 2024 : रामपथ और कृष्ण पथ का होगा विकास, संस्कृति विभाग के लिए प्रस्तावित किया 1 हजार 81 करोड़ रुपए का बजट 

Earthquake in Ladakh: बता दें कि इससे पहले पिछले महीने असम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई थी। एनसीएस के मुताबिक, उस भूकंप का केंद्र कार्बी आंगलोंग जिले में 25 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp