नई दिल्ली। राजस्थान, मेघालय और लेह-लद्दाख की धरती भूकंप के झटकों से कांप उठी। राजस्थान के बीकानेर में भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है। वहीं, मेघालय और लेह-लद्दाख में तीव्रता क्रमश 4.1 और 3.6 दर्ज की गई है। हालांकि तीनों ही इलाकों में भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
पढ़ें- माता-पिता और बुजुर्गों की देखरेख के लिए मिलेंगे 10 हजार रुपए, केंद्र सरकार ला रही नया नियम
मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स में रात दो बजकर 10 मिनट पर भूकंप आया है। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 बताई जा रही है। हालांकि इलाके में किसी तरह के जानामल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
पढ़ें- Reserve Bank job vacancy 2021 : रिजर्व बैंक में निक…
राजस्थान के बीकानेर में सुबह पांच बजकर 24 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई है।
पढ़ें- देश में 1 दिन में कोरोना के 42 हजार से ज्यादा केस, …
भूकंप की तीव्रता यहां ज्यादा थी लेकिन यह काफी सुबह आया इसलिए ज्यादातर लोग सोए हुए थे। इस वजह से उन्हें पता नहीं चल सका। वहीं, कई लोग दहशत के कारण घरों से बाहर निकल आए।