जम्मू रेलवे मंडल के डीआरएम नियुक्त किये गए ई. श्रीनिवास

जम्मू रेलवे मंडल के डीआरएम नियुक्त किये गए ई. श्रीनिवास

  •  
  • Publish Date - January 6, 2025 / 07:21 PM IST,
    Updated On - January 6, 2025 / 07:21 PM IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जम्मू रेलवे मंडल का डिजिटल माध्यम से सोमवार को उद्घाटन किए जाने के बाद रेलवे बोर्ड ने ई. श्रीनिवास को इसका मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) नियुक्त किया है।

नये रेलवे मंडल का उद्घाटन होने के तुरंत बाद बोर्ड द्वारा उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को भेजे गए लिखित संदेश में कहा गया कि उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत श्रीनिवास को ‘‘उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल का डीआरएम नियुक्त किया जाता है।’’

रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा, ‘‘जम्मू रेलवे मंडल पठानकोट से बारामूला तक रेल पटरियों के संचालन को कवर करेगा। यह पठानकोट से जोगिंदर नगर तक छोटी लाइन को भी कवर करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस मंडल से जम्मू और कश्मीर में रेलवे परिचालन का विकास होगा। कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली नई ट्रेन सेवाओं से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे जम्मू और कश्मीर के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।’’

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, जम्मू रेलवे डिवीजन के निर्माण से 742.1 किलोमीटर लंबे पठानकोट, जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर, बारामूला, भोगपुर, सिरवाल और बटाला-पठानकोट तथा पठानकोट से जोगिन्दर नगर खंडों को महत्वपूर्ण लाभ होगा, जिससे लोगों की लंबे समय से लंबित आकांक्षा पूरी होगी।

भाषा

प्रीति सुभाष

सुभाष