डूसू चुनाव: अदालती हस्तक्षेप के बाद विद्यार्थियों ने पोस्टर, बैनर हटाने का अभियान चलाया

डूसू चुनाव: अदालती हस्तक्षेप के बाद विद्यार्थियों ने पोस्टर, बैनर हटाने का अभियान चलाया

  •  
  • Publish Date - September 27, 2024 / 07:44 PM IST,
    Updated On - September 27, 2024 / 07:44 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर (नॉर्थ कैम्पस) में छात्र संगठनों द्वारा लगाये गये सभी पोस्टर एवं बैनर को हटाने का एक अभियान शुक्रवार को शुरू किया गया।

यह अभियान शुरू किये जाने से एक दिन पहले, दिल्ली उच्च न्यायालय ने मतगणना पर उस समय तक के लिए रोक लगा दी थी, जबतक कि पोस्टर, होर्डिंग, दीवारों पर लिखे नारे आदि समेत भवनों को विरूपित करने वाली सामग्री नहीं हटा दी जाती है तथा सरकारी संपत्तियों को उनके मूल रूप में नहीं ले आया जाता है।

इस विषय पर, डूसू चुनाव के पीठासीन अधिकारी राजेश सिंह ने कहा, ‘‘नियमों का उल्लंघन करने वाले अधिकतर होर्डिंग, पोस्टर एवं बैनर हटा दिये गये हैं। इस तरह के अन्य सभी पोस्टर को हटाने की प्रक्रिया जारी है। हमने चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों को बैठक के लिए बुलाया और उन्हें इन प्रचार सामग्री को हटाने का निर्देश दिया।’’

इस बीच, शुक्रवार को विश्वविद्यालय के उत्तरी एवं दक्षिणी परिसरों में डूसू चुनाव के लिए मतदान हुआ।

मतदान करने पहुंचे विद्यार्थियों ने कहा कि परिसर पहले की तुलना में अब अधिक साफ है।

एक छात्रा ने कहा कि बड़े बैनर एवं पोस्टर रातोंरात लगभग हटा दिये गये।

उसने कहा कि एक समय जिन सड़कों बड़े-बड़े बैनर-पोस्टर लगे हुए थे, अब वे साफ-सुथरी दिखाई दे रही हैं।

नामित मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने बृहस्पतिवार को कहा था कि चुनाव प्रक्रिया जारी रह सकती है, लेकिन मतों की गिनती उस समय तक नहीं होगी, जब तक कि अदालत संतुष्ट नहीं हो जाती कि संपत्ति को विरूपित करने वाली सामग्री को हटा दिया गया है।

चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, मतों की गिनती शनिवार को होनी थी।

नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की ओर से सचिव पद की प्रत्याशी नम्रता जेफ मीणा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अदालती आदेश के बाद हमने परिसर की सफाई शुरू की। पोस्टर एवं बैनर हटाने में दोगुना प्रयास करना पड़ा।’’

मतदान के बीच, परिसर में माहौल थोड़ा गर्म रहा। विद्यार्थियों का उत्साह मिश्रित है और वे परिणाम को लेकर सही-सही अनुमान नहीं लगा पा रहे हैं।

मतदान सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर शुरू हुआ। लंबी-लंबी कतारों में विद्यार्थियों को मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते देखा गया।

डूसू चुनाव में, करीब 1.40 लाख विद्यार्थी मतदान करने के लिए पात्र हैं। कुल 21 प्रत्याशी विभिन्न पदों के लिए चुनाव मैदान में हैं। अध्यक्ष पद के लिए आठ, उपाध्यक्ष पद के लिए पांच, संयुक्त सचिव एवं सचिव पद के लिए चार-चार प्रत्याशी हैं।

भाषा

राजकुमार सुभाष

सुभाष