राजस्थान में पारंपरिक उत्साह से मनाया गया दशहरा

राजस्थान में पारंपरिक उत्साह से मनाया गया दशहरा

  •  
  • Publish Date - October 12, 2024 / 10:26 PM IST,
    Updated On - October 12, 2024 / 10:26 PM IST

जयपुर, 12 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान में विजया दशमी का त्योहार शनिवार को पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया।

जयपुर सहित विभिन्न शहरों, कस्बों व गांवों में अनेक जगह रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले जलाए गए। पुतलों के दहन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ आए और पुतला दहन का आनंद लिया।

जयपुर शहर में आदर्श नगर, मानसरोवर, विद्याधर नगर, मालवीय नगर समेत कई जगहों पर दशहरा मेले का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। पुतलों में पटाखे भरकर जलाए गए।

शहर में अनेक जगह रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले शनिवार शाम तक बिकते दिखे। पुतले बनाने वालों के अनुसार मौसम साफ रहने के कारण इस बार अपेक्षाकृत अधिक पुतले बिके।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने शहर में विभिन्न जगहों पर ‘शस्त्र पूजा’ की और पथ संचलन निकाला।

भाषा पृथ्वी रंजन

रंजन