कोटा । Dushyant Singh’s big statement about Vasundhara Raje : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद दुष्यंत सिंह ने सोमवार को कहा कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का लोगों से भावनात्मक जुड़ाव है और कोई उनसे नहीं डरता है। उनकी यह टिप्पणी ऐसे वक्त आयी है, जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि झालावाड़ में राजे का डर होने के बावजूद रविवार को लोगों ने पार्टी (कांग्रेस) के नेता राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया।
राजे के बेटे दुष्यंत सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने इलाके का विकास किया और सामाजिक सौहार्द्र को बढ़ावा दिया। उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग राजस्थान में दो लोगों को जोड़ने में नाकाम रहे वे आज भारत को जोड़ने का दावा कर रहे हैं। सिंह ने कहा कि राजे डर की वजह से नहीं, बल्कि लोगों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से भावनात्मक जुड़ाव की वजह से झालावाड़ से लगातार जीतती रही हैं।