‘अर्थ आवर’ के दौरान दिल्ली सहित देशभर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थलों की बत्ती बंद की गई

‘अर्थ आवर’ के दौरान दिल्ली सहित देशभर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थलों की बत्ती बंद की गई

  •  
  • Publish Date - March 23, 2025 / 01:07 AM IST,
    Updated On - March 23, 2025 / 01:07 AM IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया के अर्थ आवर उत्सव 2025 के तहत शनिवार शाम को इंडिया गेट, लाल किला, राष्ट्रपति भवन, विक्टोरिया स्मारक, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल सहित देशभर के कई ऐतिहासिक स्थलों की बत्ती बंद कर दी गई।

यहां जारी एक बयान के अनुसार, इस वर्ष का अर्थ आवर का 19वां संस्करण विश्व जल दिवस के साथ पड़ा है।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संगीतकार और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया के होप एंड हार्मनी एम्बेसडर शांतनु मोइत्रा ने गंगा नदी की 2,700 किलोमीटर की यात्रा से प्रेरित संगीतमय प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

दिल्ली ने शनिवार को अर्थ आवर के दौरान रात साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक गैर-जरूरी विद्युत उपकरणों को बंद करके लगभग 269 मेगावाट बिजली की बचत की।

भाषा धीरज पारुल

पारुल