डूंगरपुर: सहायक निदेशक के छात्राओं के छात्रावास में रुकने की जांच के निर्देश |

डूंगरपुर: सहायक निदेशक के छात्राओं के छात्रावास में रुकने की जांच के निर्देश

डूंगरपुर: सहायक निदेशक के छात्राओं के छात्रावास में रुकने की जांच के निर्देश

Edited By :  
Modified Date: January 22, 2025 / 05:16 PM IST
,
Published Date: January 22, 2025 5:16 pm IST

जयपुर, 22 जनवरी (भाषा) राजस्थान के डूंगरपुर जिले में वसुंधरा विहार कॉलोनी में समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक के छात्राओं के छात्रावास में ठहरने की शिकायत जिला अधिकारी से की गई है। इस मामले की जांच के निर्देश दिये गये हैं।

जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक को छात्रावास से बाहर जाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार आधी रात को अज्ञात नंबर से समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक अशफाक खान के वसुंधरा विहार स्थित सावित्री बाई फुले नामक लड़कियों के छात्रावास में रुके होने की जानकारी मिली थी।

उन्होंने बताया कि अधिकारी से फोन पर बात करने पर पता चला कि वह स्थानांतरण पर डूंगरपुर आये हैं और अस्थाई रूप से रुकने के लिये वहां पहुंचे थे।

सिंह ने बताया कि अधिकारी के छात्रावास में तीन दिन से रुकने की शिकायत मिलने पर छात्रावास में पुलिस को भी भेजा गया था।

उन्होंने कहा कि अधिकारी को छात्रावास में रुकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और मामले की जांच के निर्देश दिये गये है।

जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी को रात में ही छात्रावास से बाहर चले जाने का निर्देश दिया गया था। वसुंधरा विहार स्थित छात्रावास में अनुसूचित जनजाति की छात्राएं रहती हैं।

भाषा कुंज पृथ्वी

संतोष

संतोष

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers