नई दिल्ली। तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद AIMIM चीफ असद्दुदीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है। औवसी के मुताबिक विपक्ष पहले दिन से ही कहता रहा कि तीनों कृषि कानून असंवैधानिक हैं। मोदी सरकार को कोई अधिकार नहीं था कि वे ऐसे कानून बनाते। इन्हें सिर्फ मोदी के अहंकार की तुष्टी के लिए बनाया गया, जिसकी वजह से 700 किसानों की जान गई।
पढ़ें- रेलवे कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, मिलेगा शानदार तोहफा.. देखिए सरकार का क्या है प्लान
From day 1,Oppn had been saying that 3 #FarmLaws are unconstitutional. Modi Govt had no constitutional right to make such laws. These laws were formed only for the satisfaction of Modi's ego.Due to these black laws 700 farmers had to lose their lives: AIMIM chief Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/KeBRbOAC7y
— ANI (@ANI) November 19, 2021
पढ़ें- अभी किसानों की आधी मांगें ही पूरी की गईं हैं, नए MSP कानून के लिए आंदोलन जारी रहेगा- हन्नन मोल्ला
अगर मोदी अपना अहंकार एक तरफ रखकर संविधान के हिसाब से काम करते तो न यह कानून बनते और न किसानों की जान जाती। यह फैसला देर से लिया गया है। मैंने हमेशा कहा है कि जब जनता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करती है, तो यह सरकार डर जाती है। यह सभी किसानों की जीत है।
प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के प्रयासों की आखिरकार जीत हुई है। यह अहंकार की हार और किसानों की, गणतंत्र की जीत है। लोग आगामी चुनावों में केंद्र सरकार को माफ नहीं करेंगे। यह झूठी माफी किसी काम नहीं आएगी। जिन्होंने माफी मांगी उन्हें हमेशा के लिए राजनीति भी छोड़ देनी चाहिए।
पढ़ें- ट्रॉयल रूम में कपड़े बदल रही थी महिला.. शीशे में ध्यान से देखा तो उड़ गए होश
प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के प्रयासों की आखिरकार जीत हुई है। यह अहंकार की हार और किसानों की, गणतंत्र की जीत है।
पढ़ें- क्रिकेट के इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान..फैंस और RCB को बड़ा झटका
लोग आगामी चुनावों में केंद्र सरकार को माफ नहीं करेंगे। यह झूठी माफी किसी काम नहीं आएगी। जिन्होंने माफी मांगी उन्हें हमेशा के लिए राजनीति भी छोड़ देनी चाहिए।