ब्लैक फंगस के डर से दंपति ने कर ली खुदकुशी, कमिश्नर को मैसेज कर दी जानकारी

ब्लैक फंगस के डर से दंपति ने कर ली खुदकुशी, कमिश्नर को मैसेज कर दी जानकारी Due to the fear of black fungus, the couple committed suicide, messaged the commissioner.

  •  
  • Publish Date - August 17, 2021 / 05:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

husband-wife suicide case बेंगलुरू। एक दंपति ने ब्लैक फंगस के डर से खुदकुशी कर ली। दोनों पति-पत्नी कोरोना संक्रमित हो गए थे।

पढ़ें- राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो जनजाति के एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, मृतकों में पिता और 2 बेटे शामिल

दोनों में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण दिखे। सुसाइड से पहले पति-पत्नी ने शहर के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार को एक ऑडियो मैसेज भी भेजा। इस ऑडियो मैसेज में दंपति ने कहा कि ब्लैक फंगस को लेकर वह डरे हैं, इसलिए उन्होंने अपने को समाप्त करने का फैसला किया है।

पढ़ें- 5.2 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बंपर बोनस, इस त्यौहार पर राज्य सरकार देगी तोहफा

सुसाइड नोट में पति ने लिखा कि मेरी पत्नी मधुमेह की मरीज है, समाचार चैनलों ने दिखाया कि कोरोना से संक्रमित मधुमेह रोगी भी ब्लैक फंगस से संक्रमित होंगे और अपने अंगों को खो देंगे।

पढ़ें- सार्वजनिक स्थल पर शराब पी रहे लोगों ने एसआई और आरक्षक की कर दी पिटाई, 13 के खिलाफ केस दर्ज

सुसाइड नोट में पति ने कहा कि हमने यह मान लिया कि इससे काफी कीमत चुकानी पड़ेगी और इसलिए हम खुदकुशी कर कर रहे हैं।

पढ़ें- बंगालियों की जाति प्रमाणपत्र से हटेगा ‘पूर्वी पाकिस्तान’ शब्द, कैबिनेट की मंजूरी

मृतकों की पहचान रमेश (40) और गुना आर सुवर्णा (35) के रूप में हुई है। दोनों मैंगलोर के बैकम्पाद्यो के एक अपार्टमेंट में रह रहे थे। रमेश की पत्नी गुना सुवर्णा मधुमेह से पीड़ित थीं।