डीयू के छात्र के साथ मारपीट, हाथापाई में पगड़ी उतारी गई

डीयू के छात्र के साथ मारपीट, हाथापाई में पगड़ी उतारी गई

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 04:48 PM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 04:48 PM IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) दिल्ली के एक कॉलेज में छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प में एक सिख छात्र के साथ मारपीट के बाद उसकी पगड़ी उतार दी गयी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर ‘वायरल’ हो रहा है।

यह घटना शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के श्री तेग बहादुर खालसा कॉलेज में हुई जहां 27 सितंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के चुनाव होने हैं।

घटना के कथित वीडियो में लाल पगड़ी पहने एक छात्र को घसीटा जा रहा है और उसकी पगड़ी के जमीन पर गिरने तक उसके साथ मारपीट की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में मौरिस नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार, द्वितीय वर्ष के छात्र पवित्र सिंह गुजराल ने बताया कि डूसू चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान उस पर हमला किया गया।

सिंह ने प्राथमिकी में कहा, ‘‘उन्होंने जबरन मेरी पगड़ी उतार दी, मुझे पीटा और मेरे केश खींचे। मुझ पर समूह ने हमला किया और मैं कॉलेज में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मेरी जान को खतरा है।’’

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम का गठन किया गया है।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश