वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण डीयू, जेएनयू ने प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित कीं

वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण डीयू, जेएनयू ने प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित कीं

  •  
  • Publish Date - November 19, 2024 / 01:16 AM IST,
    Updated On - November 19, 2024 / 01:16 AM IST

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता के बिगड़ते स्तर के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने 23 नवंबर तक और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने 22 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की घोषणा की।

यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) “खतरनाक रूप से उच्च” स्तर पर पहुंच गया है, जिससे स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। शाम चार बजे दिल्ली में एक्यूआई 494 था।

डीयू ने एक अधिसूचना में बताया कि प्रत्यक्ष कक्षाएं 25 नवंबर से नियमित रूप से शुरू होंगी।

वहीं जेएनयू ने एक बयान में कहा कि 22 नवंबर तक विश्वविद्यालय की सभी कक्षाएं ऑनलाइन जारी रहेंगी।

बयान के मुताबिक, परीक्षा और साक्षात्कार का कार्यक्रम अपरिवर्तित रहेगा।

भाषा जितेंद्र सुरेश

सुरेश