Drunk and short clothes.. strange acts started doing middle street models.. people kept making video

नशे में चूर और कम कपड़े.. बीच सड़क मॉडल करने लगी अजीब हरकतें.. वीडियो बनाते रहे लोग

Drunk and short clothes.. strange acts started doing middle street models.. people kept making video

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: September 9, 2021 12:41 pm IST

ग्वालियर। शहर की बीच सड़क पर नशे में धुत लड़की सड़क के बीचोबीच आने जाने वालों को रोककर जमकर हंगामा मचाया। उसे दिल्ली की मॉडल बताया जा रहा है।

पढ़ें- टाटा AIA ने ‘गोल्डन बॉय’ के साथ की बड़ी डील, नीरज चोपड़ा को बनाया ब्रैंड एम्बेसडर

देखते-देखते आसपास भीड़ जमा होने लगी। इसी बीच एक सेना की जिप्सी भी आ गई, उसे भी रोक लिया और उससे टिक कर खड़ी हो गई।

पढ़ें- स्कूल में बच्चे पढ़ेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी जानकारी

थोड़ी देर में लड़की जिप्सी में लात मारने लगी, जिससे जिप्सी की हेड लाइट टूट गई, जब जिप्सी से जवान उतरकर आया तो उसे भी धक्का दे दिया। यह सब ड्रामा पड़ाव थाने के पास चल रहा था।

पढ़ें- स्विमिंग पूल में अफसर-महिला कॉन्स्टेबल की अश्लील हरकत, वीडियो वायरल होने के बाद पति ने की शिकायत

थाने में कोई महिला पुलिस न होने की वजह से उसे कोई पकड़ न सका। लोग वीडियो बनाते रहे। थोड़ी देर में जब महिला थाने से पुलिस आई तब उसे हिरासत में लिया गया।

 

 

 
Flowers