गुवाहाटी, आठ अक्टूबर (भाषा) असम के विभिन्न हिस्सों से अलग-अलग अभियानों में करीब 11 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए गए और इनमें से एक मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि बिश्वनाथ और कछार जिलों से गांजा, हेरोइन तथा याबा गेालियों जैसे नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं।
विश्वसनीय सूचना के आधार पर असम पुलिस ने ‘‘मादक पदार्थ विरोधी अभियान चलाया और मादक पदार्थों का जखीरा बरामद किया।’’
मुख्यमंत्री ने बताया कि बिश्वनाथ में पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर एक जांच चौकी पर एक वाहन को रोका और 314 किलोग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत 1.57 करोड़ रुपये है।
उन्होंने यह भी कहा कि कछार जिला पुलिस ने सिलचर और रामनगर में विशेष अभियान चलाए।
शर्मा ने बताया कि दोनों जगह अभियान के दौरान पुलिस ने 572 ग्राम हेरोइन और 10 हजार याबा गोलियां बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। बरामद मादक पदार्थों की कीमत करीब सात करोड़ रुपये है।
याबा या थाई भाषा में ‘क्रेजी मेडिसिन’ मेथाम्फेटामाइन (एक शक्तिशाली और नशीला उत्तेजक) तथा कैफीन के मिश्रण का एक रूप है।
एक अधिकारी ने बताया कि कामरूप जिले के बोको में एक अन्य अभियान के दौरान विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसके पास से 301 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
असम पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणबज्योति गोस्वामी ने एक बयान में कहा कि पुलिस ने एक ’स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन’ (एसयूवी), एक मोबाइल फोन और आठ हजार रुपये नकद भी बरामद किए हैं।
अन्य एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मानकों के अनुसार कामरूप में जब्त मादक पदार्थ का कुल मूल्य 2.4 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है।
भाषा यासिर नरेश
नरेश