दिल्ली में मादक पदार्थ का तस्कर गिरफ्तार और 1.10 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद
दिल्ली में मादक पदार्थ का तस्कर गिरफ्तार और 1.10 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद
नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) दिल्ली के शाहदरा जिले में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से 1.10 रुपये मूल्य की 461 ग्राम हेरोइन तथा अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि न्यू सीलमपुर से मोहम्मद आसिफ चौधरी (33) को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 9 एमएम की पिस्तौल और कारतूस जब्त किए गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को आनंद विहार स्थित एक होटल के पास हेरोइन की तस्करी करने के बारे में चार फरवरी को सूचना मिली थी।
उन्होंने बताया कि एक टीम गठित की गई और होटल के पास जाल बिछाया गया। वहां एक सिल्वर रंग की कार को रोका गया और संदिग्ध को पकड़ लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि वाहन की तलाशी लेने पर लगभग 461 ग्राम हेरोइन और पांच कारतूस के साथ 9 एमएम की एक पिस्तौल जब्त की गई।
भाषा प्रीति माधव
माधव

Facebook



