मंगलुरु में युवाओं के बीच मादक पदार्थ की लत बढ़ी, इस साल 6.5 करोड़ रुपये की एमडीएमए बरामद

मंगलुरु में युवाओं के बीच मादक पदार्थ की लत बढ़ी, इस साल 6.5 करोड़ रुपये की एमडीएमए बरामद

  •  
  • Publish Date - December 29, 2024 / 04:06 PM IST,
    Updated On - December 29, 2024 / 04:06 PM IST

मंगलुरु, 29 दिसंबर (भाषा) मंगलुरु में युवाओं विशेषकर यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में कृत्रिम मादक पदार्थ लेने की लत में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 की तुलना में इस वर्ष लगभग तीन गुना मिथाइलीन डाइऑक्सी मेथमफेटामाइन (एमडीएमए) बरामद किया गया जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग छह करोड़, 60 लाख रुपये आंकी गयी है। एमडीएमए एक तरह का कृत्रिम मादक पदार्थ है।

मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस ने इस वर्ष मंगलुरु में अब तक कुल छह करोड़, 59 लाख, 54 हजार, 260 रुपये मूल्य का 7.305 किलोग्राम कृत्रिम मादक पदार्थ बरामद किया है, जबकि वर्ष 2023 में बरामद की गई यह मात्रा 2.420 किलोग्राम थी।

इसके कारणों के बारे में पूछे जाने पर अग्रवाल ने कहा कि रंग-बिरंगी गोलियों और कैप्सूल के रूप में बिकने वाले इन कृत्रिम मादक पदार्थों की छात्र-छात्राओं तक आपूर्ति और इनका मनमाना इस्तेमाल आसान है जिसके चलते नशे के रूप में इसके दुरुपयोग और तस्करी, दोनों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि मंगलुरु शहर में मादक पदार्थ लेने की लत में इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में कुल 62 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी। उन्होंने बताया कि जहां इस साल नशे के रूप में मादक पदार्थ के इस्तेमाल और इसकी तस्करी के मामले में अब तक कुल 1372 लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिनमें चार विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने इस साल कृत्रिम मादक पदार्थ समेत जितने भी मादक पदार्थ बरामद किये उनकी कुल कीमत सात करोड़, 51 लाख, 73 हजार रुपये है, जबकि पिछले वर्ष पुलिस ने कुल एक करोड़, 71 लाख, 12 हजार रुपये के मादक पदार्थ बरामद किये थे।

भाषा, इन्दु

रंजन संतोष

संतोष