Ravi Kishan on Rahul Gandhi : ‘द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा नहीं काटा था’, भाजपा सांसद रवि किशन ने राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार

Ravi Kishan on Rahul Gandhi : राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद रवि किशन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। द्रोणाचार्य और एकलव्य पर राहुल गांधी के

  •  
  • Publish Date - December 15, 2024 / 03:46 PM IST,
    Updated On - December 15, 2024 / 03:47 PM IST

नई दिल्ली : Ravi Kishan on Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा द्रोणाचार्य और एकलव्य पर दिए गए बयान के बाद से ही माहौल गरमाया हुआ है। भाजपा के नेता इस बयान को लेकर लगातर राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं। वहीं राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा सांसद रवि किशन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। द्रोणाचार्य और एकलव्य पर राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “पहली बात तो यह कि एकलव्य का अंगुठा द्रोणाचार्य ने नहीं काटा था, उसने स्वेच्छा से गुरु दक्षिणा के तौर पर दिया था। दूसरी बात, राहुल गांधी 6-8 साल के बच्चे को युवा बता रहे हैं और फिर वह दावा करते हैं कि तपस्या से शरीर में गर्मी पैदा होती है। राहुल गांधी के बयान पर हम लोग तो बाल पकड़कर नोचने लगे थे।”

यह भी पढ़ें : IPS Officer Transfer-Posting News: पांच IPS अफसरों का तबादला.. एडीजी एपी अंशुमन को सीसीटीएनएस और दूरसंचार का अतिरिक्त कार्यभार, देखें नई तैनाती

राज्यसभा और लोकसभा के एमपी के बीच मैच होगा ऐतिहासिक

Ravi Kishan on Rahul Gandhi : रवि किशन ने राज्यसभा और लोकसभा के एमपी के बीच आयोजित क्रिकेट मैच पर कहा, “यह ऐतिहासिक मैच होगा। हम लोग धुआं-धुआं कर देंगे। युवा नशे और ड्रग्स से बचें। युवा भारत के लिए पीएम मोदी का सपना तभी पूरा होगा, जब पूरा देश भी इसको पूरा करने के लिए प्रयास करेगा। तभी भारत नशा मुक्त होगा।“

उन्होंने कहा कि इस मैच के लिए मैं किरन रिजिजू और अनुराग ठाकुर को धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाया है। संसद में सांसदों के बीच विचारों का मतभेद होता है. बाकी हम सभी लोग भाईचारे के साथ रहते हैं।

यह भी पढ़ें : Foundation Day of Jiwaji University : ‘माधव की ज्योति को महसूस कर रहा हूं..’ जीवाजी विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस में शामिल हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कही ये बात 

टीबी के जागरुकता फैलाने के लिए खेला जा रहा मैच

Ravi Kishan on Rahul Gandhi :  उल्लेखनीय है कि राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों के बीच ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से एक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। दोनों सदनों के सांसदों के बीच यह मुकाबला नई दिल्ली के मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राज्यसभा से किरन रिजिजू और लोकसभा से अनुराग ठाकुर अपनी टीमों की अगुवाई कर रहे हैं।

इस मौके पर लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “मैच के जरिए हम एक संदेश देना चाहते हैं कि हम सांसद टीबी जैसी बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मैदान पर भागेंगे, दौड़ेंगे और इस मैच को खेलेंगे। टीबी बहुत खतरनाक बीमारी है और थोड़ी सी सजगता से उसको हराया जा सकता है। आज के मैच में कौन जीतेगा और कौन हारेगा, यह बाद की बात है, लेकिन टीबी हारेगा यह तय है।”

यह भी पढ़ें : Sardar Vallabhbhai Patel Death Anniversary : आज है सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि.. आजादी में निभाई थी बड़ी भूमिका, देश को दिया एक नया रूप 

राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों के बीच क्रिकेट मैच से जजुड़ी बड़ी बातें

प्रश्न 1: रवि किशन का राहुल गांधी पर निशाना क्या था?

उत्तर: रवि किशन ने राहुल गांधी के द्रोणाचार्य और एकलव्य के संबंध में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एकलव्य ने अपना अंगूठा स्वेच्छा से द्रोणाचार्य को गुरु दक्षिणा के रूप में दिया था, न कि द्रोणाचार्य ने उसे काटा था। इसके अलावा, उन्होंने राहुल गांधी की टिप्पणियों पर सवाल उठाए।

प्रश्न 2: राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों के बीच क्रिकेट मैच का उद्देश्य क्या है?

उत्तर: यह क्रिकेट मैच ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। सांसद इस मैच के माध्यम से लोगों को टीबी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक करना चाहते हैं।

प्रश्न 3: इस क्रिकेट मैच में कौन-कौन से सांसद शामिल हैं?

उत्तर: इस मैच में राज्यसभा से किरेन रिजिजू और लोकसभा से अनुराग ठाकुर अपनी-अपनी टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं।

प्रश्न 4: रवि किशन ने इस मैच के बारे में और क्या कहा?

उत्तर: रवि किशन ने मैच को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह नशे और ड्रग्स के खिलाफ एक संदेश देने का अवसर है, और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के विजन को आगे बढ़ाने के लिए किरन रिजिजू और अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया।

प्रश्न 5: क्रिकेट मैच का स्थान क्या है?

उत्तर: यह मैच नई दिल्ली के मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp