मम्मी-पापा को होना पड़ सकता है हलाकान, बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए करनी होगी मशक्कत, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं वाहन चालक

मम्मी-पापा को होना पड़ सकता है हलाकान, बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए करनी होगी मशक्कत, Drivers can go on indefinite strike

  •  
  • Publish Date - August 1, 2022 / 10:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

Drivers can go on indefinite strike: नई दिल्ली। स्कूल जाने वाले चार लाख से अधिक छात्रों को सोमवार को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ सकता है। परिवहन विभाग द्वारा स्कूल कैब व स्कूलों में पंजीकृत अन्य वाहनों पर भारी जुर्माना लगाए जाने के विरोध में स्कूल ट्रांसपोर्ट एकता एसोसिएशन ने सोमवार को हड़ताल का ऐलान किया है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र पहल ने बताया कि परिवहन विभाग ने 2017 के बाद न तो किसी स्कूल कैब को व्यावसायिक रूप में पंजीकृत किया है और न ही निजी वाहनों को स्कूल कैब के तौर पर मान्यता दी है।

Read more: कुपोषण से मुक्ति के लिए एक्शन मोड पर सरकार, अब आंगनबाड़ी में बच्चों को कराया जाएगा बाल भोज 

Drivers can go on indefinite strike: इसके साथ ही इन सभी वाहनों पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया जा रहा है और उनको जब्त भी किया जा रहा है, इसलिए यह एक दिनी हड़ताल का आह्वान किया गया है, ताकि सरकार जागे और स्कूल ट्रांसपोर्ट के लिए वाहनों को पंजीकृत करने की अनुमति दे। अगर सरकार नहीं मानती है तो आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल करने पर भी विचार चल रहा है।

Read more: इस खूबसूरत एक्ट्रेस को सरेआम होना पड़ा शर्मिंदा, इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो 

Drivers can go on indefinite strike: साथ ही उन्होंने बताया कि हड़ताल को अभी भारतीय किसान यूनियन (चढूनी), कांग्रेस आटो-टैक्सी यूनियन का और कैब चालक सेना का समर्थन मिल चुका है। हमारी एसोसिएशन से 20 से 25 हजार स्कूल कैब चालक जुड़े हुए हैं। सुबह सात बजे से तीस हजारी स्थित क्वीन मेरी स्कूल सहित अन्य कई चौराहों पर एसोसिएशन से जुड़े स्कूल कैब चालक अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करेंगे और कटोरा लेकर भीख मांगेंगे।

और भी है बड़ी खबरें…