Bengaluru News : जोखिम में जिंदगी! शराब के नशे में स्कूल वाहन चला रहे चालक, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

Bengaluru News : यातायात पुलिस ने कथित तौर पर शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में 23 स्कूल वाहन चालकों के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया।

Edited By :   |  

Reported By: karan nepali

Modified Date: July 9, 2024 / 03:35 PM IST
,
Published Date: July 9, 2024 3:32 pm IST

बेंगलुरु : Bengaluru News : बेंगलुरु यातायात पुलिस ने कथित तौर पर शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में 23 स्कूल वाहन चालकों के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि विशेष अभियान के तहत सुबह सात बजे से नौ बजे तक 3016 स्कूल वाहनों की जांच की गई जिनमें से 23 वाहनों के चालक शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए।

यह भी पढ़ें : Bhilai Animal Cruelty Case: अब इंसानों को छोड़ जानवरों पर हमला, युवक गर्भवती गाय के पेट पर मारा चाकू, कैमरे में कैद हुई घटना 

RTO करेगी आगे की कार्रवाई

Bengaluru News :  बेंगलुरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) एम.एन.अनुचेत ने बताया कि इन चालकों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत अभियोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) आगे की कार्रवाई के लिए भेजे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Action in Hathras Stampede Case : हाथरस हादसे में SIT रिपोर्ट के बाद योगी सरकार का बड़ा एक्शन, SDM से लेकर कई बड़े अफसरों को किया सस्‍पेंड 

यातायात आयुक्त ने कही बात

Bengaluru News :  अनुचेत ने बताया, ‘‘विशेष अभियान के दौरान 11 वाहन ऐसे मिले जिनके पास ‘फिटनेस’ प्रमाण पत्र नहीं था और इन वाहनों को संबंधित आरटीओ को जरूरी कार्रवाई के लिए भेज दिया गया। विद्यार्थियों और अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आगे भी इस तरह के अभियान नियमित तौर पर चलाए जाएंगे।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)