बस चलाते समय चालक की मौत, परिचालक की सूझबूझ से बची लोगों की जान

बस चलाते समय चालक की मौत, परिचालक की सूझबूझ से बची लोगों की जान

  •  
  • Publish Date - November 6, 2024 / 07:49 PM IST,
    Updated On - November 6, 2024 / 07:49 PM IST

बेंगलुरू, छह नवंबर (भाषा) शहर में बुधवार को बीएमटीसी की बस चलाते समय 40 वर्षीय चालक को दिल का दौरा पड़ा जिससे उसकी मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह घटना सुबह 11 बजे हुई जब बस नेलामंगला से दासनपुरा जा रही थी।

घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें दिखायी दे रहा है कि चालक को दिल का दौरा पड़ने के बाद बस ने बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) की एक और बस को टक्कर मार दी। इसके बाद परिचालक ने तुरंत चालक की सीट पर बैठकर बस को अपने नियंत्रण में ले लिया।

बीएमटीसी अधिकारियों के अनुसार किरण कुमार नेलामंगला से बस को चलाकर दासनपुरा ले जा रहे थे।

ड्यूटी के दौरान कुमार को दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गए। परिचालक ओबलेश ने साहस का परिचय देते हुए तुरंत गाड़ी को सुरक्षित तरीके से रोक दिया, जिससे सभी यात्री बच गए और कोई दुर्घटना नहीं घटी।

इसके बाद ओबलेश ने कुमार को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दिल का दौरा पड़ने से चालक की मौत की पुष्टि की।

भाषा

शुभम वैभव

वैभव