नई दिल्ली। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोने की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। 8 दिसंबर को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने कोलकाता, रायपुर और मुंबई में तीन अलग-अलग ऑपरेशन चलाया।
Read More News:ऑटो सेक्टर में मंदी का बड़ा असर, नवंबर महीने में बिक्री में 12 फीसद…
इस दौरान तस्करी कर लाया गया 42 किलोग्राम सोने को जब्त किया गया, जिसका मूल्य करीब 16.5 करोड़ रुपये है। साथ ही इस मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Directorate of Revenue Intelligence (DRI) seized 42 kg of smuggled gold valued at Rs 16.5 crores in three different operations in Kolkata, Raipur and Mumbai on 8 December. Ten persons arrested. pic.twitter.com/iuZ6O8HB04
— ANI (@ANI) December 10, 2019
Read More news:रावण बनने की सनक चढ़ी तो कर दी थी ऋषि असाटी की हत्या, सिंगापुर भागन…
बता दें कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) और अन्य सीमा शुल्क अधिकारियों ने चालू वित्त वर्ष में कार्रवाई की कर अब तक तस्करी से लाया गया 1,400 किलोग्राम सोना जब्त किया है। जिसका मूल्य 490 करोड़ रुपये आंका गया है। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
Read More news:नागरिकता संशोधन बिल को लेकर अमेरिकी आयोग ने जताई आपत्ति, सिफारिश मे…