राजकोट: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी यानी आज से राजकोट में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर है और यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है।इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गये पहले टेस्ट में भारत को 28 रनों से हराकर चौंकाया था, लेकिन विशाखापट्टनम में खेले गये दूसरे मैच में भारतीय टीम ने वापसी की और 106 रनों की जीत के साथ सीरीज में वापसी की। तीसरे मैच में भारतीय टीम अपनी जीत की लय कायम रखना चाहेगी, वहीं इंग्लैंड की टीम पहले मैच की तरह फिर से जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी।
तीसरा टेस्ट मैच गुजरात के राजकोट में होना है तो आइए यहां के मौसम के बारे में भी जान लेते हैं। उत्तर भारत की तुलना में यहां मौसम काफी गर्म है। ये एक टेस्ट मैच है जो कि दिन में ही खेला जाएगा, ऐसे में खिलाड़ियों और फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि टेस्ट मैच के पांचों दिन अच्छी धूप खिली रहेगी। मैच के तीसरे, चौथे और पांचवें दिन थोड़े बादल जरूर रहेंगे लेकिन बारिश की कोई भी उम्मीद नहीं है। यहां उमस भी ज्यादा नहीं होगी, ऐसे में पांचों दिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों की तरफ से अच्छा खेल देखने को मिल सकता है। तापमान की बात करें तो गुरुवार से सोमवार के बीच राजकोट में अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने का अनुमान है।
भारत एकादश:
रोहित शर्मा (कप्तान), ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफ़राज़ खान, रजत पाटीदार, रविचन्द्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैण्ड एकादश:
बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड