नई दिल्ली : Interceptor Missile Tests: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। DRDO ने आज 24 जुलाई को फेज-II बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। DRDO ने कहा कि लक्ष्य मिसाइल को LC-IV धामरा से शाम 4.20 बजे लॉन्च किया गया, जो कि दुश्मन की बैलिस्टिक मिसाइल की नकल थी। इसे जमीन और समुद्र पर तैनात हथियार प्रणाली रडार द्वारा पता लगाया गया और AD इंटरसेप्टर सिस्टम को सक्रिय किया गया।
Interceptor Missile Tests: चरण-II AD एंडो-वायुमंडलीय मिसाइल को LC-III से ITR, चांदीपुर में शाम 4.24 बजे लॉन्च किया गया। उड़ान परीक्षण ने लंबी दूरी के सेंसर, कम विलंबता संचार प्रणाली और MCC और एडवांस इंटरसेप्टर मिसाइलों से युक्त पूर्ण नेटवर्क केंद्रित युद्ध हथियार प्रणाली को मान्य करते हुए सभी परीक्षण उद्देश्यों को पूरी तरह से पूरा किया।
#WATCH | Defence Research & Development Organisation (DRDO) successfully flight-tested Phase-II Ballistic Missile Defence System on 24th July 2024. The Target Missile was launched from LC-IV Dhamra at 1620 hrs mimicking adversary Ballistic Missile, which was detected by weapon… pic.twitter.com/O9X0oVVE48
— ANI (@ANI) July 24, 2024