चंडीगढ़: हरियाण विधानसभा चुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। रूझान के अनुसार विधानसभा चुनाव में जनता ने त्रिशंकु फैसला दिया है। जनता के फैसले के अनुसार हरियाण के सत्ता का मास्टर ‘की’ जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला के हाथों है। वहीं, दूसरी ओर यहां कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर देखी गई। जारी परिणाम के अनुसार यह अभी तय नहीं हुआ है कि सत्ता की कुर्सी का सरताज कौन बनेगा? गौर करने वाली बात यह है कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी का हरियाणा से सूपड़ा ही साफ हो गया है। जबकि चुनावी प्रचार के दौरान आप ने खुद को मजबूत बताया था। आप की इस हालत पर कवि कुमार विश्वास ने एक ट्वीट कर करारा प्रहार किया है।
Read More: सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से वोडाफोन, आइडिया, एयरटेल को लगा बड़ा झटका, 17 फिसदी गिरा शेयर
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा है कि वैकल्पिक राजनीति के स्वप्न व करोड़ों लोगों की कमाई, हरियाणा चुनावों का बहाना करके 200 करोड़ के गुप्तादान में बेचकर आत्ममुग्ध बौना व उसका मित्रहंता निर्वीर्य नायाब जो 2 अजगर लाया था वो हरियाणा में शायद इतने आगे निकल गए हैं कि बौने के चिंटुओ तक को नहीं दिख रहे।
Read More: पूजा भट्ट ने इंस्टाग्राम पर लिखा- नशे की लत छोड़ने में लगे 2 साल और 10 महीने, खुश हूं आज
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>ईमान और आंदोलन बेचकर 200करोड़ में 2 कांग्रेसी अजगर खरीदे,बेहयाई से बोले कि “साथियों की पीठ में छुरा घौंपकर हरियाणा चुनाव जीतने के लिए इन गुप्तादानियों के हाथों अपना स्वराज व आत्मा बेची है” पर आख़िर में नोटा तक से नीचे रहे<br>कहा था फिर कह रहा हूँ,काल का कूड़ेदान प्रतीक्षा में है <a href=”https://t.co/RzeouaNyRs”>pic.twitter.com/RzeouaNyRs</a></p>— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) <a href=”https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/1187280158681513985?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 24, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कुछ लोग कुमार विश्वास का समर्थन कर रहे हैं। तो कुछ लोग ट्वीट को उनकी खिसियाहट बताया है।
Read More: भूरिया के चेहरे पर लौटी कांति,कहा- झाबुआ को बनाएंगे छिंदवाड़ा मॉडल
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Z0Ty7shglSM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>